Advertisement
जेएनयू प्रकरण : वामदल निकालेंगे रैली, करेंगे देशव्यापी प्रदर्शन
कोलकाता : जेएनयू प्रकरण में छात्र संघ के नेता कन्हैया कुमार की गिरफ्तारीके विरोध में वाम मोरचा ने देशव्यापी प्रदर्शन करने का फैसला कियाहै. इसके तहत महानगर में भी रैलियां निकालीजायेंगी. शुक्रवार को 13 वामपंथी दलों की बैठक के बाद संवाददाताओं से बातचीत में वाम मोरचा के चेयरमैन विमानबसु ने कहा कि कन्हैया कुमार की […]
कोलकाता : जेएनयू प्रकरण में छात्र संघ के नेता कन्हैया कुमार की गिरफ्तारीके विरोध में वाम मोरचा ने देशव्यापी प्रदर्शन करने का फैसला कियाहै. इसके तहत महानगर में भी रैलियां निकालीजायेंगी. शुक्रवार को 13 वामपंथी दलों की बैठक के बाद संवाददाताओं से बातचीत में वाम मोरचा के चेयरमैन विमानबसु ने कहा कि कन्हैया कुमार की गिरफ्तारी और भाजपा व आरएसएस की नीतियों के खिलाफ वामपंथी दलों की ओर से 21 फरवरी को महानगर में महाजाति सदन से भाषा उद्यान (सुरेंद्रनाथ पार्क) तक रैली निकाली जायेगी. उन्होंने आरोप लगाया कि आम लोगों के लोकतांत्रिक अधिकारों का हनन हो रहा है. शैक्षणिक संस्थानों पर हमले हो रहे हैं. कन्हैया कुमार पर हमला, देश के लोकतंत्र पर हमला है. इस मुद्दे पर नयी दिल्ली में माकपा, भाकपा, आरएसपी, एआइएफबी, भाकपा (माले) व एसयूसीआइ के नेताओं की बैठक हुई. इसमें माकपा समेत छह वामपंथी दलों ने 23 से 25 फरवरी तक देशव्यापी विरोध प्रदर्शन करने का आह्वान किया है.
इसमें तमाम धर्मनिरपेक्ष ताकतों को शामिल होने का आह्वान किया गया है. कांग्रेस की ओर से इसका समर्थन किये जाने की संभावना है. हालांकि आधिकारिक तौर पर वामपंथी नेताओं ने इसकी पुष्टि नहीं की है. श्री बसु ने कहा कि नयी दिल्ली में छह वामपंथी दलों के विरोध प्रदर्शन के आह्वान का राज्य के 13 वामपंथी दलों ने समर्थन किया है. उन्होंने आरोप लगाया कि विद्यार्थियों की अभिव्यक्ति की आजादी का हनन करने की कोशिश की जा रही है. जेएनयू को अशांत करने की कोशिश की जा रही है. इसके बावजूद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चुप्पी साध रखी है. राज्य में तृणमूल कांग्रेस ने भी कोई विरोध नहीं जताया है.
कश्मीर में अलगाववािदयों के हौसले बुलंद
श्रीनगर : जेएनयू में देश विरोधी नारे लगाने से शुरू हुई आग अब पूरे देश में फैलने लगी है. इसी कड़ी में घाटी में भी इसे लेकर प्रदर्शन हुए हैं और लोगों ने पाकिस्तान और आइएस के झंडे और थैंक यू जेएनयू के बैनर लहराये. खबरों के अनुसार शुक्रवार को जुमे की नमाज के बाद बड़ी संख्या में लोग सड़कों पर उतरे और प्रदर्शन करने लगे. इस बीच कुछ लोगों ने यहां आइएस और पाकिस्तान के झंडे भी फहराये. आतंकी अफजल गुरु के समर्थक सड़क पर आये और थैंक यू जेएनयू के बैनर लेकर यूनिवर्सिटी में देश विरोधी नारे लगानेवालों को धन्यवाद कहने लगे. इस दौरान पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को खदेड़ने की कोशिश की, जिसके बाद उन्होंने पुलिसकर्मियों पर पथराव शुरू कर दिया. इसके बाद पुलिस ने आंसू गैस के गोले भी छोड़े हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement