कोलकाता. इंसान वही है जो दूसरों की खुशी का ख्याल करे. अपने लिए तो सब जीते हैं, मगर असल जीना उसी का है जो दूसरों की खुशियों में जीये. ये बातें अखिल भारतवर्षीय मारवाड़ी महिला समिति द्वारा देवांग (विकलांग) बच्चों के लिए आयोजित पिकनिक कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित डब्ल्यूबीटीआइडीसी के चेयरमैन व पूर्व विधायक दिनेश बजाज ने कहीं. कार्यक्रम में उपस्थित वाइएफएलओ, कोलकाता की चेयरपर्सन श्रद्धा अग्रवाल ने भी समिति के आयोजन की सराहना की.
समिति की अध्यक्ष अलका बांगड़ ने उपस्थित सभी जनों का स्वागत करते हुए कहा कि समिति इस तरह के संवेदनायुक्त कार्यक्रमों का आयोजन समय- समय पर करती रहती है.
समिति के सचिव आशा माहेश्वरी ने बताया कि कार्यक्रम में 13 स्कूलों के तकरीबन 539 बच्चे और उनके अभिभावकों ने हिस्सा लिया. पिकनिक कार्यक्रम के तहत सभी बच्चों के लिए भोजन, उपहार और आने-जाने की व्यवस्था समिति की ओर से की गयी. वरिष्ठ पत्रकार विश्वम्भर नेवर, चंपा कानोड़िया, प्रीति सारडा, राज झंवर, विमला मूंधड़ा, शशि पाटोदिया, राज चित्तलांगिया, मंजू करवा, विनीता खेमका, लता बाजोरिया व अन्य कार्यक्रम में उपस्थित रहे.