17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तृणमूल में शामिल हुए 113 वामपंथी कार्यकर्ता

कोलकाता. हरिनारायण शुक्ला के नेतृत्व में 113 वाम समर्थित कार्यकर्ताओं ने तृणमूल कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की. विधायक स्मिता बक्सी ने उन्हें तृणमूल कांग्रेस का झंडा थमा कर पार्टी में शामिल किया. इनमें रमेश अग्रवाल, किशन कुमार पुगलिया, अमृतलाल धर (एडवोकेट), अशोक सिंह, सकिल खान, नय्यर आलम, अंकुर चौधरी, अमेरी शाह, अतुल ठक्कर व अन्यों […]

कोलकाता. हरिनारायण शुक्ला के नेतृत्व में 113 वाम समर्थित कार्यकर्ताओं ने तृणमूल कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की. विधायक स्मिता बक्सी ने उन्हें तृणमूल कांग्रेस का झंडा थमा कर पार्टी में शामिल किया. इनमें रमेश अग्रवाल, किशन कुमार पुगलिया, अमृतलाल धर (एडवोकेट), अशोक सिंह, सकिल खान, नय्यर आलम, अंकुर चौधरी, अमेरी शाह, अतुल ठक्कर व अन्यों ने पार्टी ज्वाइन की. 42 न. वार्ड तृणमूल कांग्रेस के अध्यक्ष एस. ओ. जावेद ने बताया कि वाम समर्थित इन कार्यकर्ताओं ने सांसद सुदीप बंद्योपाध्याय से तृणमूल कांग्रेस ज्वाइन करने के लिए अनुरोध किया था.

उन्हीं के निर्देश पर विधायक स्मिता बक्सी ने इन कार्यकर्ताओं को आज तृणमूल कांग्रेस पार्टी ज्वाइन करायी. समारोह को सम्बोधित करते हुए विधायक स्मिता बक्सी ने कहा कि तृणमूल कांग्रेस सामाजिक सेवा को मूल रूप से प्राथमिकता देती रही है. इस पार्टी में मां माटी मानुष का सम्मान है. जो इन तीनों का सम्मान करते हैं वे तृणमूल कांग्रेस के विचारों से जुड़े होते है. पूर्व विधायक संजय बक्सी ने कहा कि आम जनता से जुड़ाव तृणमूल कांग्रेस की नेत्री ममता बनर्जी का मुख्य निर्देश है.

वहीं, इस दौरान 42 न. वार्ड तृणमूल कांग्रेस ने इलाके के 400 जरूरतमंद लोगों के बीच सोमवार को कम्बल वितरण किया. बाबूलाल धर्मशाला में आयोजित इस कार्यक्रम में विधायक स्मिता बक्सी, पूर्व विधायक संजय बक्सी, तृणमूल नेता तपन राय, राजेश सिन्हा, गौतम बर्मन, राजगृही सिंह सहित अन्य वरिष्ठ तृणमूल कांग्रेस नेता उपस्थित थे. वार्ड की महिला अध्यक्षा अनिला खान, कृष्णा सिंह खरवार, मो. फय्याजुदीन, रूमी बच्चू, अब्दुलवली, मो. राशीद, कमर इलाही व अन्य वार्ड के कार्यकर्ताओं ने मिलकर कार्यक्रम को सफल बनाया. कार्यक्रम का संचालन मो. अब्दुल्ला ने किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें