10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रदर्शन. सबुज साथी में घूस को लेकर छात्राओं ने किया हंगामा, 80 रुपये की वसूली पर प्रधान शिक्षिका का किया घेराव

मालदा: राज्य सरकार की सबुज साथी योजना में अनियमितता एवं घूस लेने का आरोप गर्ल्स उच्च विद्यालय में सामने आया है. गुरुवार को इस आरोप को लेकर छात्राओं ने विद्यालय की प्रधान शिक्षिका का घेराव किया. छात्राओं का विरोध प्रदर्शन दिन के ग्यारह बजे से एक बजे तक चला. परिस्थिति को संभालने के लिए जिला […]

मालदा: राज्य सरकार की सबुज साथी योजना में अनियमितता एवं घूस लेने का आरोप गर्ल्स उच्च विद्यालय में सामने आया है. गुरुवार को इस आरोप को लेकर छात्राओं ने विद्यालय की प्रधान शिक्षिका का घेराव किया. छात्राओं का विरोध प्रदर्शन दिन के ग्यारह बजे से एक बजे तक चला. परिस्थिति को संभालने के लिए जिला विद्यालय निरीक्षक को विद्यालय आना पड़ा. उन्होंने छात्राओं को समझाकर शांत कराया.


छात्राओं का आरोप है कि अधिकांश साइकिलें खराब हालत में हैं. कुछ तो टूटी हुई हैं. विद्यालय की मात्र 142 छात्राओं को साइकिल देने की बात कहकर सबसे 80 रुपये लिये जा रहे हैं. छात्राओं के इस बारे में पूछने पर विद्यालय प्रबंधन ने इसे सरस्वती पूजा का चंदा बताया.

विद्यालय की दसवीं कक्षा की छात्रा सोनिया बसाक, स्नेहा सिंह, मंजरी विश्वास ने कहा, प्रधान शिक्षिका ने बताया कि सरस्वती पूजा के उपलक्ष्य में 80 रुपये लिये जा रहे हैं. लेकिन छात्राओं का कहना है कि कुछ दिन पहले ही सरस्वती पूजा के लिए प्रत्येक छात्रा से 40 रुपये वसूले गये हैं. फिर सरस्वती पूजा के लिए और रुपया क्यों लिया जा रहा है. सवाल का जवाब ना मिलने पर छात्राओं ने प्रधान शिक्षिका का घेराव कर विरोध शुरू कर दिया.

विद्यालय की प्रधान शिक्षिका मधुमिता चौधरी ने बताया कि आज दसवीं श्रेणी की 142 छात्राओं को साइकिल दी जा रही थी. साइकिल वितरण के समय किसी छात्रा से रुपया नहीं लिया गया. छात्राओं को समझने में भूल हुई है.

मामले की जानकारी मिलते ही जिला विद्यालय निरीक्षक भी विद्यालय पहुंचे. उन्होंने बताया कि छात्राओं एवं प्रधान शिक्षिका का पक्ष सुना. साइकिल के बदले रुपया वसूलने के आरोप की समुचित जांच की जायेगी. आरोप प्रमाणित होने पर अवश्य ही प्रधान शिक्षिका के विरुद्ध उचित कार्रवाई की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें