पूछताछ की जा रही है. मंगलवार को उन्हें कोर्ट में पेश कर पुलिस रिमांड में लिया जायेगा. गौरतलब है कि खागड़ागढ़ (बर्दवान) बम विस्फोट कांड में बांग्लादेशी आतंकवादियों की संलिप्तता के साक्ष्य मिलने के बाद से ही पुलिस इस इलाके में काफी सतर्कता बरत रही है.
लेकिन उनके बयानों की जांच की जा रही है. उन्होंने कहा कि अभी तक हुई पूछताछ में किसी आतंकवादी संगठन से उनकी संलिप्तता सामने नहीं आयी है. लेकिन दक्षिण 24 परगना जिला पुलिस से इनके बारे में जानकारी मांगी गयी है. उन्होंने कहा कि कार जब्त की गयी है. कार के बारे में भी जानकारी ली जा रही है कि वह चोरी की है या नहीं. चोरी की नहीं है तो किसके नाम पर पंजीकृत है. उन्होंने कहा कि सभी पहलुओं को सामने रख कर पूछताछ की जा रही है. अभी किसी निर्णय पर पहुंचना मुश्किल है. गौरतलब है कि खागड़ागढ़ (बर्दवान) में बम बनाते समय दो आतंकियों की मौत हो गयी थी.