14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

2 लाख के रेलवे टिकटों के साथ ट्रेवल एजेंट गिरफ्तार

कोलकाता. ट्रेन के टिकटों की कालाबाजारी करने के आरोप में एक टिकट दलाल को क्राइम इंटेलिजेंस ब्रांच सियालदह मंडल ने रविवार को कल्याणी स्टेशन से गिरफ्तार किया. गिरफ्तार आरोपी का नाम विश्वजीत दे (45) है. वह नदिया जिले के कल्याणी थाना इलाके का रहने वाला है. सीआइबी ने उसके पास से विभिन्न ट्रेनों के कन्फर्म […]

कोलकाता. ट्रेन के टिकटों की कालाबाजारी करने के आरोप में एक टिकट दलाल को क्राइम इंटेलिजेंस ब्रांच सियालदह मंडल ने रविवार को कल्याणी स्टेशन से गिरफ्तार किया. गिरफ्तार आरोपी का नाम विश्वजीत दे (45) है. वह नदिया जिले के कल्याणी थाना इलाके का रहने वाला है. सीआइबी ने उसके पास से विभिन्न ट्रेनों के कन्फर्म आरक्षित टिकट के साथ कई आरक्षण फॉर्म और 12 हजार रुपये नगद भी बरामद किया है.

कुल टिकटों की कीमत 2 लाख रुपये बतायी जाती है. आरोपी के खिलाफ नैहाटी आरपीएफ पोस्ट में रेलवे एक्ट 143 के तहत मामला दर्ज किया गया है. विश्वजीत को उस समय गिरफ्तार किया गया जब वह कल्याणी स्टेशन के आरक्षण काउंटर पर टिकटों की खरीदारी करने पहुंचा था. पहले से मिली सूचना के चलते सीआइबी अधिकारी पहले से ही कल्याणी स्टेशन पर बैठे हुए थे. विश्वजीत के स्टेशन पर पहुंचते ही उसे गिरफ्तार कर लिया.

सीअाइबी इंस्पेक्टर रजत रंजन ने बताया कि विश्वजीत काफी दिनों से इस धंधे में था. इसके पास से बरामद दस्तावेजों से पता चलता है कि इस धंधे को आगे भी बढ़ाना चाहता था. वह कुछ दिनों के अंदर ही बेलघरिया इलाके में देवदर्शन नाम से एक ट्रैवल एजेंसी खोलने वाला था. इस धरपकड़ अभियान में एएसआइ समीर साहा, हेड कांस्टेबल एन एन दास, एस के हल्दर, कांस्टेबल सी मजुमदार और पी के दे शामिल रहे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें