कुल टिकटों की कीमत 2 लाख रुपये बतायी जाती है. आरोपी के खिलाफ नैहाटी आरपीएफ पोस्ट में रेलवे एक्ट 143 के तहत मामला दर्ज किया गया है. विश्वजीत को उस समय गिरफ्तार किया गया जब वह कल्याणी स्टेशन के आरक्षण काउंटर पर टिकटों की खरीदारी करने पहुंचा था. पहले से मिली सूचना के चलते सीआइबी अधिकारी पहले से ही कल्याणी स्टेशन पर बैठे हुए थे. विश्वजीत के स्टेशन पर पहुंचते ही उसे गिरफ्तार कर लिया.
सीअाइबी इंस्पेक्टर रजत रंजन ने बताया कि विश्वजीत काफी दिनों से इस धंधे में था. इसके पास से बरामद दस्तावेजों से पता चलता है कि इस धंधे को आगे भी बढ़ाना चाहता था. वह कुछ दिनों के अंदर ही बेलघरिया इलाके में देवदर्शन नाम से एक ट्रैवल एजेंसी खोलने वाला था. इस धरपकड़ अभियान में एएसआइ समीर साहा, हेड कांस्टेबल एन एन दास, एस के हल्दर, कांस्टेबल सी मजुमदार और पी के दे शामिल रहे.