Advertisement
तृणमूल से कभी बाहर नहीं था : मुकुल
कांचरापाड़ा में निकाली गयी चुनावी रैली कोलकाता/कांचरापाड़ा : तृणमूल सांसद मुकुल राय ने कहा कि वह कभी भी पार्टी से अलग नहीं हुए थे. वह केवल पार्टी नेतृत्व के आदेशों का पालन कर रहे थे. उन्होंने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में फिर से तृणमूल एक मजबूत पार्टी बन कर उभरेगी. ये बात उन्होंने कांचरापाड़ा […]
कांचरापाड़ा में निकाली गयी चुनावी रैली
कोलकाता/कांचरापाड़ा : तृणमूल सांसद मुकुल राय ने कहा कि वह कभी भी पार्टी से अलग नहीं हुए थे. वह केवल पार्टी नेतृत्व के आदेशों का पालन कर रहे थे. उन्होंने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में फिर से तृणमूल एक मजबूत पार्टी बन कर उभरेगी. ये बात उन्होंने कांचरापाड़ा में आयोजित एक रैली के दौरान कहीं.
उन्हाेंने कहा कि काफी दिनों बाद उन्हें अपने घर लौटने पर खुशी महसूस हो रही है. उन्होंने माकपा पर कटाक्ष करते हुए कहा कि जनता की राय लेकर माकपा को भ्रम हो गया है कि राज्य की जनता फिर उसे सत्ता में आने का मौका देगी. वर्तमान में राज्य में माकपा का कोई अस्तित्व नहीं है.
विधानसभा चुनाव को देखते हुए शनिवार को कांचरापाड़ा में एक रैली का आयोजन किया गया था. यह रैली सुबह नौ बजे बीजपुर स्थित तृणमूल पार्टी आॅफिस से निकली, जो हालीशहर पार्क के पास आकर समाप्त हुई. रैली में करीब पांच हजार तृणमूल समर्थक मौजूद थे.
बीजपुर के विधायक व मुकुल राय के बेटे शुभ्रांशु राय समेत कई स्थानीय तृणमूल नेता उनके साथ रैली में शामिल थे. गौरतलब है कि तृणमूल से अलग-थलग पड़ने के बाद एक वर्ष तक पार्टी की किसी भी रैली व जनसभा में मुकुल राय को देखा नहीं गया. कयास लगाया जा रहा था कि अब वह तृणमूल से अलग होकर एक नयी पार्टी बनाने जा रहे हैं. गत महीने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और मुकुल राय के बीच मतभेद खत्म होने के बाद वह पार्टी में फिर से सक्रिय हो गये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement