Advertisement
मिली सफलता: पुणे रेलवे स्टेशन पर दी थी बम की धमकी, महानगर से हुआ गिरफ्तार
कोलकाता: पुणे रेलवे पुलिस के एक कांस्टेबल के मोबाइल पर फोन कर रेलवे स्टेशन के चार जगहों में बम होने की धमकी देने के आरोप में महानगर से एक व्यक्ति को लालबाजार के एआरएस (एंटी राउडी स्क्वायड) की टीम ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी का नाम मोहम्मद जाकिर (35) है. वह दमदम के नवीनपल्ली […]
कोलकाता: पुणे रेलवे पुलिस के एक कांस्टेबल के मोबाइल पर फोन कर रेलवे स्टेशन के चार जगहों में बम होने की धमकी देने के आरोप में महानगर से एक व्यक्ति को लालबाजार के एआरएस (एंटी राउडी स्क्वायड) की टीम ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी का नाम मोहम्मद जाकिर (35) है. वह दमदम के नवीनपल्ली का रहनेवाला है. पुणे पुलिस की सूचना के आधार पर उसे बुधवार देर रात को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार आरोपी को गुरुवार को बैंकशाल अदालत में पेश करने पर उसे एक फरवरी तक जेल हिरासत में भेजा गया है.
कैसे आया िगरफ्त में
कोलकाता पुलिस के ज्वायंट सीपी (क्राइम) देवाशीष बोराल के मुताबिक बुधवार शाम को पुणे पुलिस के कंट्रोल रूम से लालबाजार कंट्रोल रूम में एक फोन किया गया. पुणे पुलिस की तरफ से कहा गया कि कोलकाता के किसी युवक ने पुणे रेलवे स्टेशन में बम होने की धमकी दी है. इस आधार पर रेलवे स्टेशन पर जांच चल रही है. जल्द से जल्द कोलकाता पुलिस फोन करनेवाले युवक को गिरफ्तार करे. इस जानकारी के बाद उस नंबर की जांच की गयी, तो सिंथी इलाके में रहनेवाले एक युवक का वह नंबर होने का खुलासा हुआ. लालबाजार से एआरएस की टीम वहां जाकर उस युवक की तलाश की तो पता चला कि युवक दमदम के विधानपल्ली में नये घर में चला गया है. इसके बाद पुलिस ने दमदम से मोहम्मद जाकिर को गिरफ्तार किया.
पुलिस सूत्रों के मुताबिक प्राथमिक पूछताछ में जाकिर ने बताया कि वह मूलत: झारखंड के हजारीबाग का रहनेवाला है. महानगर में आकर वह मार्बल के धंधे से जुड़ गया. उसका बेटा पुणे में पढ़ाई के सिलसिले में रहता है. बुधवार को बेटे को फोन करने पर गलती से वह नंबर उस कांस्टेबल के मोबाइल में चला गया. रांग नंबर होने के बावजूद वह कांस्टेबल उसके साथ फोन में उलझ पड़ा और उसे काफी अपशब्द भी कहा. उसे जिस आरोप के लिए गिरफ्तार किया गया है, उसने ऐसा कोई काम ही नहीं किया.
वहीं, पुणे पुलिस के मुताबिक उन्होंने इस सिलसिले में एक केस दर्ज किया है. पुणे पुलिस की टीम गुरुवार शाम को कोलकाता पहुंची है. जल्द जाकिर को ट्रांजिट रिमांड में पुणे लाया जायेगा. इसके बाद मामले की सुनवाई के दौरान हकीकत का फैसला अदालत करेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement