मालदा: जिले के मानिकचक थाना अंतर्गत अस्पताल मोड़ इलाके में एक गैर सरकारी बस की टक्कर से एक छात्रा की मौत के पूरा इलाका रणक्षेत्र में तब्दील हो गया. छात्रा के शव को लेकर उग्र लोंगो ने सड़क के किनारे बने कई घरों एवं दुकानों को आग के हवाले कर दिया. इतना ही नहीं उग्र लोगों ने चांचल राज्य सड़क को अस्पताल मोड़ पर अवरूद्ध कर विरोध प्रदर्शन किया. स्थिति पर काबू पाने के लिये पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा.
गुरुवार की सुबह मानिकचक अस्पताल मोड़ के निकट हुई इस सड़क दुर्घटना के बाद उग्र लोगों ने विरोध में बीडीओ कार्यालय का भी घेराव किया़ यह लोग आरोपी बस चालक एवं खलासी को अविलंब पकड़ने एवं सड़क के किनारे बने गैरकानूनी घरों एवं दुकानों को जल्द हटाने की मांग कर रहे थे. नागरिकों के दबाव के बाद पुलिस ने रतुआ थाना इलाके से घातक बस को कब्जे में ले लिया है. पुलिस ने मृत छात्रा की पहचान रीना मंडल के रूप में की है.
कमालपुर गांव की रहनेवाली मृतका मानिकचक शिक्षा निकेतन उच्च विद्यालय में दसवीं में पढ़ती थी. मिली जानकारी के अनुसार आज सुबह रीना ट्यूशन पढ़कर घर वापस लौट रही थी कि अस्पताल मोड़ इलाके में एक बस के दरवाजे से उसे धक्का लग गया. जिसके बाद वह जमीन पर गिर गयी एवं बस का पिछला चक्का उसके ऊपर से गुजर गया. छात्रा की मौत मौके पर ही हो गयी. स्थानीय लोगों को आते देख बस चालक बड़ी तेजी से भाग खड़ा हुआ. पुलिस ने बताया कि बस मालदा से भाया मानिकचक चांचल जा रही थी. मानिकचक अस्पताल मोड़ पर यात्रियों को चढ़ाने व उतारने के बाद खलासी ने बस का दरवाजा खुला ही रखा था. खुले दरवाजे से साइकिल पर जा रही उस छात्रा को पीछे से टक्कर लग गयी और वह गिरने के बाद बस के नीचे आ गयी. घटना के बाद इलाके के लोग भड़क उठे. प्रदर्शनकारियों का आरोप है कि राज्य सड़क के किनारे गैरकानूनी रूप से दुकानें एवं झोपड़े बने हुए हैं. इसकी वजह से आये दिन दुर्घटना होती रहती है़ प्रशासन की ओर से इन अवैध दुकानों को घरों को हटाने की कोइ कोशिश नहीं की जा रही है. जिसकी वजह से सड़क संकीर्ण हो गया है एवं दुर्घटनाएं हो रही हैं. इसी बात पर भड़के स्थानीय लोगों ने सड़क के किनारे बने अवैध सात दुकानों को आग के हवाले कर दिया. मृत छात्रा के पिता प्राथमिक विद्यालय के शिक्षक हैं. घटना की खबर मिलते ही वह अस्पताल मोड़ पहुंचे एवं अपनी बड़ी बेटी का लहूलुहान शव देखकर अचेत हो गये. इसके बाद स्थानीय लोगों ने उनकी चिकित्सा की व्यवस्था की.
मानिकचक के बीडीओ उत्पल मुखर्जी ने बताया कि सड़क के किनारे बने झोपड़े व दुकानों की जांच की जायेगी. जिला पुलिस अधीक्षक प्रसून बनर्जी ने बताया कि सड़क हादसे में एक छात्रा की मौत हुई है. घटना से स्थानीय लोग काफी उग्र हो गये थे़ पुलिस ने स्थिति को काबू किया. उन्होने पुलिस लाठीचार्ज से इनकार किया है. पुलिस ने बस को कब्जे में ले लिया है.