इसमें कुछ थाना प्रभारी व कुछ सब इंस्पेक्टर ऐसे पाये गये, जिनको घटना के दिन सोहराब ने फोन किया था और उससे कुछ देर तक बात की थी. फोन पर सोहराब से बात करने व उन्हें भूमिगत होने के लिए सलाह देनेवाले पुलिसवालों से पूछताछ करने का निर्णय लिया गया है.
दबे स्वर में जांच अधिकारी बताते हैं कि इसमें कुछ पुलिसवाले शोहराब के बेहद करीब थे. इसके कारण वह कहां छिपे हो सकते हैं, इसका भी उन्हें आइडिया होगा या फिर इनमें से ही कुछ पुलिसवालों ने उन्हें सेफ जगह सजेस्ट किया होगा. विभाग के कर्मचारियों से पूछताछ किये जाने के फैसले के कारण यह पूरी कार्रवाई गुप्त तरीके से की जायेगी, जिससे पुलिसवालों की बदनामी ना हो सके. ज्ञात हो कि रेड रोड में हिट एंड रन मामले के बाद आरजेडी के पूर्व विधायक मोहम्मद सोहराब व उनका बड़ा बेटा आंबिया सोहराब फरार हो गये हैं. लुक आउट नोटिस जारी करने के बावजूद दोनों का पता नहीं चलने पर पुलिस की तरफ से सोहराब के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया.