14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हिट एंड रन मामला: सोहराब के करीबी पुलिसवालों से होगी पूछताछ, कई अधिकारियों के नाम आये

कोलकाता : महानगर के रेड रोड में हिट एंड रन मामले के बाद फरार राजद के पूर्व विधायक मोहम्मद सोरहाब की गिरफ्तारी के लिए अब पुलिस और भी सख्त रुख अपनाने जा रही है. लालबाजार सूत्रों का दावा है कि गिरफ्तारी वारंट मिलने के बाद महानगर के कई ठिकानों में छापेमारी की गयी. इसके अलावा […]

कोलकाता : महानगर के रेड रोड में हिट एंड रन मामले के बाद फरार राजद के पूर्व विधायक मोहम्मद सोरहाब की गिरफ्तारी के लिए अब पुलिस और भी सख्त रुख अपनाने जा रही है. लालबाजार सूत्रों का दावा है कि गिरफ्तारी वारंट मिलने के बाद महानगर के कई ठिकानों में छापेमारी की गयी.
इसके अलावा लालबाजार से एआरएस (एंटी राउडी स्क्वाड) की दो टीमें भी राज्य के बाहर गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर रही है, लेकिन सोहराब का पता नहीं चल रहा है. लालबाजार में शुक्रवार शाम को हुई अहम बैठक में अब सोहराब की गिरफ्तारी के लिए घटना के दिन सोहराब से बात करनेवाले व उन्हें सलाह देकर मदद करनेवाले पुलिस अधिकारियों से पूछताछ करने का फैसला लिया गया. इस मामले की जांच कर रहे लालबाजार के एक जांच अधिकारी ने बताया कि इस सिलसिले में हमने पुलिसवालों के फोनकॉल की लिस्ट की जांच की.

इसमें कुछ थाना प्रभारी व कुछ सब इंस्पेक्टर ऐसे पाये गये, जिनको घटना के दिन सोहराब ने फोन किया था और उससे कुछ देर तक बात की थी. फोन पर सोहराब से बात करने व उन्हें भूमिगत होने के लिए सलाह देनेवाले पुलिसवालों से पूछताछ करने का निर्णय लिया गया है.

दबे स्वर में जांच अधिकारी बताते हैं कि इसमें कुछ पुलिसवाले शोहराब के बेहद करीब थे. इसके कारण वह कहां छिपे हो सकते हैं, इसका भी उन्हें आइडिया होगा या फिर इनमें से ही कुछ पुलिसवालों ने उन्हें सेफ जगह सजेस्ट किया होगा. विभाग के कर्मचारियों से पूछताछ किये जाने के फैसले के कारण यह पूरी कार्रवाई गुप्त तरीके से की जायेगी, जिससे पुलिसवालों की बदनामी ना हो सके. ज्ञात हो कि रेड रोड में हिट एंड रन मामले के बाद आरजेडी के पूर्व विधायक मोहम्मद सोहराब व उनका बड़ा बेटा आंबिया सोहराब फरार हो गये हैं. लुक आउट नोटिस जारी करने के बावजूद दोनों का पता नहीं चलने पर पुलिस की तरफ से सोहराब के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें