Advertisement
एक-दूसरे के कट्टर दुश्मन भेज रहे गंठबंधन के प्रस्ताव : भाजपा
कोलकाता. भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष ने कहा कि पश्चिम बंगाल में दिलचस्प राजनीतिक हालात बन गये हैं जहां पहले कट्टर दुश्मन रहे कांग्रेस और माकपा अब चुनावी गंठबंधन बनाने की संभावना तलाश रहे हैं. श्री घोष ने संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि अजीब बात है कि दो कट्टर दुश्मन अब गंठबंधन के […]
कोलकाता. भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष ने कहा कि पश्चिम बंगाल में दिलचस्प राजनीतिक हालात बन गये हैं जहां पहले कट्टर दुश्मन रहे कांग्रेस और माकपा अब चुनावी गंठबंधन बनाने की संभावना तलाश रहे हैं.
श्री घोष ने संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि अजीब बात है कि दो कट्टर दुश्मन अब गंठबंधन के प्रस्ताव भेज रहे हैं. वरिष्ठ भाजपा नेता ने कहा कि राज्य की मौजूदा कानून-व्यवस्था की स्थिति को बयां नहीं किया जा सकता. ऐसी बुरी स्थिति माकपा के कुशासन के 34 सालों में भी नहीं थी. श्री घोष ने पार्टी की एक रैली में शामिल होने दक्षिण दिनाजपुर जाते वक्त रास्ते में कहा कि माकपा के शासन से लेकर तृणमूल कांग्रेस की सरकार बनने के बाद तक के केवल पांच साल में हालात बद से बदतर हो गये हैं. अभिनेता से नेता बनीं भाजपा नेत्री और पार्टी की महिला प्रकोष्ठ की अध्यक्ष रूपा गांगुली ने कहा कि तृणमूल के शासन में पुलिस नौकर बन गयी है.
उनका कहना था कि पुलिस अपनी पहचान खो चुकी है और सत्तारूढ़ दल की नौकर बन गयी है. राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री और माकपा नेता बुद्धदेव भट्टाचार्य ने सिंगूर में एक रैली में पिछले हफ्ते कांग्रेस के लिए कहा था कि इस लड़ाई में आप किस तरफ हैं? इसे चुनावों से पहले गठबंधन के लिए खुला आह्वान माना गया. इससे पहले राज्य विधानसभा में विपक्ष के नेता सूर्यकांत मिश्रा ने भी कांग्रेस से जल्द फैसले पर पहुंचने को कहा था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement