14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोलकाता पुलिस: 288 सब-इंस्पेक्टरों का हुआ तबादला

कोलकाता : हाल ही में कोलकाता पुलिस के थाना प्रभारियों में बड़ी संख्या में फेरबदल के बाद अब सोमवार को कोलकाता पुलिस के सब इंस्पेक्टरों में भी भारी फेरबदल की गयी. लालबाजार सूत्रों के मुताबिक कोलकाता पुलिस के कुल आठ विभागों में 288 सब इंस्पेक्टर व लेडी सब इंस्पेक्टर का तबादला किया गया. इसमें प्रत्येक […]

कोलकाता : हाल ही में कोलकाता पुलिस के थाना प्रभारियों में बड़ी संख्या में फेरबदल के बाद अब सोमवार को कोलकाता पुलिस के सब इंस्पेक्टरों में भी भारी फेरबदल की गयी. लालबाजार सूत्रों के मुताबिक कोलकाता पुलिस के कुल आठ विभागों में 288 सब इंस्पेक्टर व लेडी सब इंस्पेक्टर का तबादला किया गया.

इसमें प्रत्येक विभाग में थाने में कार्यरत सब इंस्पेक्टरों में से जिनके तीन वर्ष या उससे ज्यादा हो गये हैं, उनका तबादला किया गया. इसके अलावा जिन सब इंस्पेक्टर का एक ही विभाग के डीसी दफ्तरों में तीन वर्ष से ज्यादा हुआ है, उनका भी तबादला किया गया है. आनेवाले दो दिनों के अंदर सभी ट्रांसफर किये गये. सब इंस्पेक्टरों को अपने पुराने विभाग से रिलीज आॅर्डर लेकर नये विभाग में ज्वाइन करने को कहा गया है.

पुलिस सूत्रों के मुताबिक राज्य में होनेवाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर इतने बड़े पैमाने पर इनका ट्रांसफर किया गया. गत दिसंबर महीने में कुछ फेरबदल किये गये थे. जिसके बाद मंगलवार को कुल 288 सब इंस्पेक्टर का तबादला कर दिया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें