इसमें प्रत्येक विभाग में थाने में कार्यरत सब इंस्पेक्टरों में से जिनके तीन वर्ष या उससे ज्यादा हो गये हैं, उनका तबादला किया गया. इसके अलावा जिन सब इंस्पेक्टर का एक ही विभाग के डीसी दफ्तरों में तीन वर्ष से ज्यादा हुआ है, उनका भी तबादला किया गया है. आनेवाले दो दिनों के अंदर सभी ट्रांसफर किये गये. सब इंस्पेक्टरों को अपने पुराने विभाग से रिलीज आॅर्डर लेकर नये विभाग में ज्वाइन करने को कहा गया है.
पुलिस सूत्रों के मुताबिक राज्य में होनेवाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर इतने बड़े पैमाने पर इनका ट्रांसफर किया गया. गत दिसंबर महीने में कुछ फेरबदल किये गये थे. जिसके बाद मंगलवार को कुल 288 सब इंस्पेक्टर का तबादला कर दिया गया.