21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आदिवासी छात्रा की दुष्कर्म के बाद हत्या

मालदा. जिले के गाजल थाना अंतर्गत रानीगंज ग्राम पंचायत सूर्यदिघी गांव में एक आदिवासी छात्रा की दुष्कर्म के बाद हत्या कर दी गयी है़ इसका आरोप पड़ोसी युवक पर लगा है. रविवार की रात घर से 6 किलोमीटर दूर छात्रा को बेहोश एवं नग्न अवस्था में बरामद किया गया़ पुलिस ने उसको बरामद कर मालदा […]

मालदा. जिले के गाजल थाना अंतर्गत रानीगंज ग्राम पंचायत सूर्यदिघी गांव में एक आदिवासी छात्रा की दुष्कर्म के बाद हत्या कर दी गयी है़ इसका आरोप पड़ोसी युवक पर लगा है. रविवार की रात घर से 6 किलोमीटर दूर छात्रा को बेहोश एवं नग्न अवस्था में बरामद किया गया़ पुलिस ने उसको बरामद कर मालदा मेडिकल कॉलेज भेजा. मेडिकल कॉलेज के चिकित्सकों ने उसे मृत करार दिया. घटना के बाद मृतका की बड़ी बहन ने आरोपी किशोर जयंत उर्फ टूटू के विरूद्ध गाजल थाने में एफआईआर दर्ज करायी है. घटना के बाद से आरोपी परिवार सहित फरार है.
पुलिस ने बताया कि मृतका का घर गाजल थाना अंतर्गत पांडुआ ग्राम पंचायत के लकरीपुर गांव में है. मृत छात्रा हाथीमारी उच्च विद्यालय में नवम श्रेणी में पढ़ती थी. पुलिस ने बताया कि सूर्यदिघी गांव के एक आम के बगीचे से छात्रा को बरामद किया गया. मौके से सिगरेट, डेंडराइट व माचिस की तीली भी बरामद की गयी है.
छात्रा की बड़ी बहन ने बताया कि पड़ोसी किशोर जयंत के साथ उसकी छोटी बहन का प्रेम प्रसंग चल रहा था जिसकी वजह से दोनों परिवारों के बीच अनबन थी. किशोर जयंत पांडुआ के गोलदिघी का निवासी है. छात्रा शनिवार को पढ़ने जाने के लिये निकली थी लेकिन वापस नहीं लौटी. पहले उसकी काफी तलाश की गयी़ नहीं मिलने पर इसकी जानकारी स्थानीय पुलिस को दी गयी. रविवार की सुबह से धमकी भरे फोन आने लगे जिसमें छात्रा के बदले तीन लाख रुपये की मांग की गयी. इन फोन में एक नंबर जयंत का था़ उसके बाद उसके घर जाने पर उसका पता नहीं चला.

जयंत के परिवार वालों ने बताया कि जयंत का कुछ भी पता नहीं है. रविवार की रात को एक फोन आया जिसमें छात्रा द्वारा जहर खाने की बात बतायी गयी. छात्रा की बड़ी बहन व उसके परिवार का आरोप है कि जयंत बलात्कार कर हत्या कर दी है. परिवार की ओर से आरोपी की जल्द गिरफ्तारी एवं कठोर सजा की मांग की गयी है.

जिला पुलिस अधीक्षक प्रसून बनर्जी ने बताया कि एक नवम श्रेणी की छात्रा का नग्न शव पुलिस ने बरामद किया है. शव के पोस्टमार्टम के बाद मौत के कारणों का पता चल सकेगा. परिवार ने एक युवक के खिलाफ बलात्कार व हत्या का मामला दर्ज कराया है. आरोपी परिवार सहित फरार है. पुलिस आरोपी की तालाश कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें