दक्षिण दिनाजपुर जिले के बुनियादपुर में केंद्रीय मंत्री नीतिन गडकरी के सभा में शामिल होने से पहले मालदा में पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने ममता को जमकर कोसा़ इस मौके पर रूपा गांगुली भी उपस्थित थीं. दोनो नेताओं ने कहा कि कालियाचक में जो घटित हुआ है उससे प्रमाणित होता है कि राज्य में कानून व्यवस्था के नाम पर कुछ भी नहीं बचा है. अभी भी विभिन्न थानों में हमले हो रहें हैं. पुलिस क्या कर रही है और मंत्री क्या कर रहें है किसी को नहीं पता. पुलिस कर्मचारी स्वयं अपनी सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं. तृणमूल के सत्ता में आने के बाद से ही पुलिस प्रशासन का इस तरह से इस्तेमाल किया जा रहा है़ इसका खामियाजा पुलिस के साथ ही जनता को भी भुगतना पड़ रहा है. जिस राज्य में पुलिस अधिकारी सुरक्षित नहीं हों तो नागरिकों की सुरक्षा कैसे होगी.
भाजपा के राज्य अध्यक्ष दिलीप घोष ने कहा कि राज्य की जनता एकबार फिर से परिवर्तन की मांग कर रही है. आगामी विधानसभा चुनाव में भाजपा अकेले चुनाव लड़ेगी़ हांलाकि उन्होंने यह भी कहा कि राज्य से तृणमूल को खदेड़ने के लिये सामान्य विचारधारा वाले राजनीतिक दल साथ आ सकते हैं. चुनाव में भाजपा की ओर से परिवर्तन की मांग की गयी है. राज्य स्वास्थ्य से लेकर शिक्षा सभी दिशा से नीचे की ओर अग्रसर है. महाविद्यालयों व विश्वविद्यालयों में पढ़ाई के अलावा सब कुछ हो रहा है. अस्पतालों में नागरिकों को चिकित्सा व्यवस्था नहीं मिल रही है और मुख्यमंत्री कहती है कि असप्तालों में सभी चिकित्सा को मुफ्त कर दिया गया है.