कोलकाता : गणतंत्र दिवस के पूर्वाभ्यास परेड के दौरान रेडरोड में एयरफोर्स के एक नौजवान अभिमन्यु गौड़ को अपनी कार के नीचे कुचल देने के आरोप में गिरफ्तार आरजेडी के पूर्व विधायक मोहम्मद सोहराब के बेटे सांबिया सोहराब को रविवार को बैंकशाल कोर्ट की विशेष अदालत में पेश किया गया था. वहां दोनों पक्ष की लंबी सुनवाई के दौरान अदालत ने सांबिया सोहराब को 14 दिनों के लिए पुलिस हिरासत में भेजने का निर्देश दिया. अदालत में इस दिन सुनवाई के दौरान बचाव पक्ष के वकीलों ने कोलकाता पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा कि पुलिस अब तक यह पता ही नहीं लगा पायी है कि उस दिन कार कौन चला रहा था.
इसके कारण सांबिया को जमानत पर रिहा किया जाय. वहीं पुलिस के तरफ से सरकारी वकील ने कहा कि इस मामले में अभी कई आरोपी फरार है, उनका गिरफ्तार होना बाकी है. सांबिया से पूछताछ कर अन्य फरार आरोपियों तक पुलिस पहुंचने की कोशिश करेगी. इसके कारण उसे 14 दिनों के लिए पुलिस हिरासत में भेजा जाय. दोनों पक्ष के जवाब सुनने के बाद अदालत ने सांबिया सोहराब को 14 दिनों के लिए पुलिस हिरासत में भेजने का निर्देश दिया.