9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दुखद: स्कूल बैग में मोबाइल मिलने पर प्रिंसिपल ने सुनायी थी डांट, छात्रा ने छत से लगाई छलांग

हावड़ा. हावड़ा थाना अंतर्गत मध्य हावड़ा के बन बिहारी बोस रोड स्थित श्रीजैन विद्यालय फॉर गर्ल्स, हावड़ा की कक्षा नौ की छात्रा ने विद्यालय के चार तल्ले से कूदकर जान देने की कोशिश की, इस घटना में वह गंभीर रूप से घायल हो गयी. उसे रक्तरंजित अवस्था में पहले श्रीजैन अस्पताल एण्ड रिसर्च सेंटर में […]

हावड़ा. हावड़ा थाना अंतर्गत मध्य हावड़ा के बन बिहारी बोस रोड स्थित श्रीजैन विद्यालय फॉर गर्ल्स, हावड़ा की कक्षा नौ की छात्रा ने विद्यालय के चार तल्ले से कूदकर जान देने की कोशिश की, इस घटना में वह गंभीर रूप से घायल हो गयी. उसे रक्तरंजित अवस्था में पहले श्रीजैन अस्पताल एण्ड रिसर्च सेंटर में भर्ती कराया गया, लेकिन मामला अत्यंत गंभीर होने के कारण उसे सीएमआरआई में रेफर कर दिया गया, जहां उसकी स्थिति नाजुक बतायी जाती है. घटना की सूचना मिलते ही हावड़ा थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और जांच-पड़ताल में जुट गयी.
क्या है मामला
प्राप्त जानकारी के अनुसार कक्षा नौ की छात्रा निशा पाण्डे (14) सुबह टिफिन के समय स्कूल परिसर में खड़े सुरक्षा कर्मियों से कही कि कोई उसके रुपए को खुजरा करवा दे. इतने सारे रुपए देखकर उक्त सुरक्षा कर्मी उस रुपए को प्रिंसिपल मौसमी घोषाल के पास ले आये. प्रिंसिपल ने छात्रा से रुपए गिनती करने को कहा. रुपए गिनने के बाद पता चला कि वह सात सौ रुपए हैं. इसके बाद जब उस छात्रा के बैग की जांच की गयी तो उसमें से कास्मेटिक (सौंदर्य के सामान) तथा एक मोबाइल भी निकला. प्रिंसिपल द्वारा पूछने पर जब उस छात्रा ने कोई जवाब नहीं दिया तो प्रिंसिपल ने उसके अभिभावक को इसकी सूचना दी. 10.50 सुबह पिता कामेश्वर पाण्डे स्कूल पहुंचे.

प्रिंसिपल रुम में एक बार फिर छात्रा को बुलाया गया. फिर शुरु हुई पूछताछ. रुपए और मोबाइल के बारे में पूछने पर पिता ने अनभिज्ञता जाहिर की. पिता कामेश्वर पाण्डे ने कहा कि मोबाइल उनका नहीं है और न हीं उन्होंने कोई मोबाइल फोन निशा को दिया है. अभी यह सब चल ही रहा था कि निशा सभी को धकेलते हुए बाहर निकली. यह देख प्रिंसिपल ने उसके पिता से कहा कि आप भी उसके पीछे जाइए, देखिए वह कहां गयी है. पिता भी पीछे की ओर भागे. इतने में वह चार तल्ले पर चली गयी और वहां से नीचे छलांग लगा दी. यह देख पिता तेजी से नीचे की ओर भागे और स्कूल कर्मचारियों की मदद से उसे श्रीजैन अस्पताल एण्ड रिसर्च सेंटर पहुंचाया. निशा को गंभीर अवस्था में आईटीयू में भर्ती कराया गया, लेकिन मामला अत्यंत संगीन होने के कारण उसे सीएमआईआई अस्पताल रेफर कर दिया गया. समाचार लिखे जाने तक उसकी हालत गंभीर बनी हुई थी. घटना की खबर सुनते ही मौके पर वार्ड 29 के पार्षद शैलेश राय व 30 की पार्षद कल्याणी सरकार भी मौके पर पहुंची.

पूरी घटनाक्रम पर शैलेश राय नजर रखे हुए थे. उन्होंने कहा कि स्कूल से कहा गया है कि जबतक छात्रा ठीक नहीं हो जाती, वे (स्कूल) चिकित्सा का सारा खर्च वहन करेंगे. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची हावड़ा थाना की पुलिस ने उस मोबाइल को अपने कब्जे में ले लिया, जिसके बरामद होने से निशा ने छलांग लगाकर जान देने की कोशिश की. श्रीजैन अस्पताल एण्ड रिसर्च सेंटर के चिकित्सक डॉ. विप्लव चटर्जी ने कहा कि उसके चेहरे बुरी तरह से चिपट गए हैं, नाक की हड्डी व दोनों हाथों की हड्डी टूट गयी है.

पिता ने की थी विनती
अपनी बेटी की गलतियों का क्षमा मांगते हुए उत्तर हावड़ा नंदीबगान क्षेत्र के 63, भैरव दत्ता लेन, सलकिया के रहनेवाले कामेश्वर पाण्डे प्रिंसिपल मौसमी घोषाल से अपनी बेटी द्वारा किए गए गलती के लिए क्षमा मांग रहे थे. उन्होंने कहा कि उनके पास प्रिंसिपल का फोन 10 बजे आया था. फोन मिलने के तुरंत बाद ही वे प्रिंसिपल से मिलने स्कूल आए. प्रिंसिपल रुम में अभी वह बात ही कर रहे थे कि उनकी बेटी दौड़कर बाहर निकल गयी.
प्रिंसिपल का क्या कहना है
इस घटना के संबंध में श्री जैन स्कूल फॉर गर्ल्स, हावड़ा की प्रिंसिपल मौसमी घोषाल ने कहा कि इस घटना में उनकी कोई गलती नहीं है. बच्चों को स्कूल में मोबाइल लाने पर सख्त पाबंदी लगायी गयी है. निशा पाण्डे द्वारा मोबाइल लाने की घटना से वे उसके अभिभावक को बताना चाह रह थी कि दुबारा ऐसी घटना न हो. इससे पहले की बात पूरी हो निशा सभी को धक्का देते हुयी बाहर निकल गयी और नीचे छलांग लगा दी. उन्होंने कहा कि उनके स्कूल में सुरक्षा व्यवस्था का पूरा ख्याल रखा जाता है. यह जो हुआ अचानक हुआ. उन्होंने कहा कि अब से हमारे यहां बच्चों को परामर्श सेवा प्रदान की जाएगी, जिससे उनके अंदर जान देने की ऐसी कोई भावना नहीं आए. उन्होंने कहा कि निशा की चिकित्सा में जो भी रकम खर्च होगी उसका वहन स्कूल करेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें