हावड़ा : डोमजूड़ थाना अंतर्गत बांकड़ा के दोतोला मोड़ स्थित जेवर की एक दुकान से चोर नकद एक लाख रुपये सहित लगभग 50 लाख रुपये के गहने चुरा ले गये. दुकानदार ने सुबह दुकान के शटर का ताला टूटा पाया. अंदर जाने पर शोकेस में रखे सोने के गहने गायब पाया. घटना की सूचना मिलने पर पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच कर मामले की छानबीन शुरू कर दी.
डोमजूड़ थाना पुलिस के अनुसार, बांकड़ा के दोतोला मोड़ पर जेवर की एक दुकान का शटर का ताला तोड़ कर चोरों ने लगभग 50 लाख रुपये के सोने के जेवर चुरा लिये. इसके अलावा अंदर का कोलेप्सुल गेट तोड़ कर प्रवेश करने के बाद संदूक में रखे नकद एक लाख रुपये भी निकाल लिये.
पुलिस के अनुसार, दुकान के अंदर का सीसीटिवी कैमरा बंद था, जबकि दिन के समय कैमरे को चालू रखा गया था. दुकानदार शेख शमसुद्दीन ने बताया कि रोज की तरह सोमवार को वह जब दुकान खोलने आये, तो देखा कि शटर का ताला टूटा हुआ है. अंदर जाने पर उसे घटना की जानकारी हुई. कैमरा ठीक रहने के बावजूद भी बंद क्यों था. इस पर उसने बताया कि रात को जाते समय वह बिजली का मेन स्वीच बंद कर जाते थे.
उन्हें डर था कि रात के वक्त आग लग सकती है. इसी का फायदा चोरों ने उठाया. पुलिस ने बताया कि वह जांच में इस बात का भी पता लगा रही है कि दुकान के किसी कर्मचारी का तो इस घटना में हाथ नहीं है. क्योंकि रात के वक्त सीसीटिवी कैमरा बंद रहता है, इसकी जानकारी या तो दुकानदार को थी या कर्मचारियों को. हालांकि इस घटना में पुलिस ने अभी तक किसी को हिरासत में नहीं लिया है.