कोलकाता:काम खत्म कर घर लौट रही एक बार गर्ल के साथ मारपीट करने के बाद उसे घायल करने के आरोप में कोलकाता पुलिस के एक सब इंस्पेक्टर को ससपेंड कर दिया गया है. आरोपी पुलिस कर्मी का नाम शीतल दे (32) है. वह मध्य कोलकाता के न्यू मार्केट थाने में कार्यरत था. पीड़िता द्वारा घटना की शिकायत न्यू मार्केट थाने में करने के बाद उसे ससपेंड कर दिया गया. साथ ही उसके खिलाफ विभागीय कार्रवाई भी शुरू कर दी गयी. पुलिस सूत्रों के मुताबिक महानगर के रीगल बार में काम करने वाली 24 वर्षीय एक बार गर्ल के साथ उसका पुराना नजदीकी संबंध था.
ड्यूटी खत्म कर दोनों अक्सर एक साथ सियालदह स्टेशन से घर लौटते थे. रविवार को शीतल की ड्यूटी 12.30 बजे से शाम 8.30 बजे तक विधानसभा में थी. जिसके बाद वह रात को उस बार गर्ल के साथ सियालदह से घर लौट रहे थे. अचानक प्लेटफॉर्म में किसी बात को लेकर दोनों आस में उलझ पड़े. दोनों में झगड़ा बढ़ता गया और वे वहां से निकलकर टैक्सी स्टैंड तक आ पहुंचे.
पीड़िता का आरोप है कि इस दौरान शीतल ने उसे थप्पड़ और घूसा मारा जिससे वह जमीन पर गिर पड़ी. वहां से प्राथमिक इलाज कराने के बाद वह घर के लिए निकली. घटना से एक दिन बाद सोमवार को पीड़िता न्यू मार्केट थाने पहुंची और आरोपी सब इंस्पेक्टर की करतूत थाना प्रभारी को बतायी. इसके बाद आरोपी एसआई के खिलाफ न्यू मार्केट थाने में एफआइआर दर्ज किया गया. मामले पर डीसी (सेंट्रल) डीपी सिंह ने बताया कि पीड़िता की शिकायत के बाद आरोपी एसआइ को ससपेंड कर दिया गया है. साथ ही उसके खिलाफ विभागीय कार्रवाई भी शुरू कर दी गयी है. वारदात स्थल रेलवे के इलाके में होने के कारण कोर्ट की अनुमति लेकर इस मामले को सियालदह जीआरपी के हवाले कर दिया जायेगा.