10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चालक की तत्परता से टला हादसा

हावड़ा: दक्षिण पूर्व रेलवे अंतर्गत हावड़ा-खड़गपुर रूट पर एक लोकल ट्रेन के चालक की सतर्कता और सूझबूझ से एक बड़ा हादसा टल गया. दपूरे के टिकियापाड़ा यार्ड में ओवर हेड वायर टूट कर हवा में झूल रहा था. हावड़ा स्टेशन की ओर बढ़ रही डाउन 38852 मेदिनीपुर-हावड़ा इएमयू ट्रेन के चालक बीरेन सरकार ने वायर […]

हावड़ा: दक्षिण पूर्व रेलवे अंतर्गत हावड़ा-खड़गपुर रूट पर एक लोकल ट्रेन के चालक की सतर्कता और सूझबूझ से एक बड़ा हादसा टल गया. दपूरे के टिकियापाड़ा यार्ड में ओवर हेड वायर टूट कर हवा में झूल रहा था. हावड़ा स्टेशन की ओर बढ़ रही डाउन 38852 मेदिनीपुर-हावड़ा इएमयू ट्रेन के चालक बीरेन सरकार ने वायर को देखा और समय रहते ट्रेन को रोक दिया. घटना सुबह 8.58 बजे की है. हादसे की जानकारी रेलवे के संबंधित विभाग को दी गयी. मौके पर पहुंचे इंजीनियरों के दल ने घंटों मशक्कत के बाद टूटे वायर की मरम्मत कर उसे ठीक किया. इस घटना के कारण रूट पर लगभग तीन घंटे तक रेल सेवा ठप रही. दोपहर 12.16 बजे रेल सेवा पुन: सामान्य हुई. इस कारण कई ट्रेनें रद्द रहीं. कुछ ट्रेनों के समय में परिवर्तन किया गया व कुछ ट्रेनें तय समय से देर से चलीं.

इएमयू ट्रेन के चालक बीरेन सरकार ने बताया कि उनकी ट्रेन टिकियापाड़ा यार्ड से होकर हावड़ा स्टेशन की ओर बढ़ रही थी. इस दौरान अचानक ट्रेन के सामने ओवर हेड वायर टूट कर झूलता हुआ दिखायी दिया. उन्होंने तुरंत आपातकालीन ब्रेक लगा कर ट्रेन को रोक दिया. हालांकि, इस बीच ट्रेन का पेंटोग्राफ टूटे वायर से जा टकराया और फंस गया. इससे ट्रेन का पेंटोग्राफ टूट गया. चालक का कहना है कि समय रहते ब्रेक नहीं लगाया होता, तो एक बड़ा हादसा हो सकता था. हवा में लटक रहे वायर के संपर्क में आने से ट्रेन में बिजली प्रवाह हो सकती थी, जिससे एक बड़ा हादसा हो सकता था.

रद्द की गयीं कई ट्रेनें
इस घटना को लेकर उक्त रूट पर ट्रेनों की आवाजाही बाधित रही. विभिन्न स्टेशनों पर 3 मेल, 12 डाउन लोकल व दो इएमयू पैसेंजर ट्रेनें रुकी रहीं. दो जोड़ी हावड़ा-पांशकुड़ा इएमयू व एक जोड़ी हावड़ा-कोलाघाट इएमयू लोकल ट्रेन को रद्द करना पड़ा. वहीं, दो इएमयू लोकल ट्रेन को खड़गपुर-हावड़ा लेडीज स्पेशल सांतरागाछी तक और एक इएमयू लोकल ट्रेन आंदुल स्टेशन तक संचालित की गयी.

चलायी गयीं अतिरिक्त ट्रेनें
लगभग तीन घंटे तक रेल सेवाओं के बाधित होने से हावड़ा स्टेशन पर यात्रियों की भारी भीड़ इकट्ठा हो गयी. भीड़ को नियंत्रित करने के लिए दपूरे की ओर से हावड़ा-मेदिनीपुर के बीच दो इएमयू पैसेंजर और हावड़ा- आंदुल के बीच एक इएमयू पैसेंजर स्पेशल ट्रेन चलायी गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें