कोलकाता: घोला थाना अंतर्गत कल्याणी एक्सप्रेस के खेपलीर बिल इलाके में रविवार शाम अपराधियों ने एक अधेड़ की गला रेत कर हत्या कर दी. मृतक का नाम सपन दास (40) बताया गया है.
सपन घोला के महिषपोता इलाके का रहनेवाला है. घटना के बाद इलाके में तनाव फैल गया. स्थानीय लोगों ने घटना के विरोध में दो आरोपियों के घर में रविवार रात तोड़फोड़ कर आग लगाने का प्रयास किया. घोला थाना की पुलिस ने मौके पर पहुंच कर स्थिति को काबू में किया. तनाव के मद्देनजर इलाके में पुलिस पिकैट बैठाया गया है. पुलिस ने बताया कि रविवार शाम दो युवक उसे घर से बाहर बुला कर ले गये. शाम को उसका गला रेता हुआ शव कल्याणी एक्सप्रेस वे से बरामद किया गया.
घर के लोगों ने उसकी हत्या की घटना में शामिल होने के लिए दो लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की है. इधर, नाराज लोगों ने इन दोनों आरोपियों के घर में तोड़फोड़ करने के बाद आग लगाने का प्रयास किया. इस संबंध में बैरकपुर पुलिस कमिश्नरेट के डीसी डीडी देवाशीष बेज ने बताया कि सपन अपराध जगह से जुड़ा हुआ था. उन्होंने दो गुटों की आपसी लड़ाई का परिणाम बताया. पुलिस घटना में शामिल आरोपियों की तलाश कर रही है.