कोलकाता : खड़दह थाना अंतर्गत बीटी रोड के किनारे अगरपाड़ा के तेतुलतल्ला इलाके में रविवार सुबह एक्सिस बैंक के एटीएम कांउटर तोड़ कर अपराधियों ने चोरी का प्रयास किया, हालांकि एटीएम काउंटर तोड़ने की आवाज सुन कर आस-पास के लोगों के आ जाने पर वे वहां से मोटरसाइकिल से फरार हो गये.
यह घटना सुबह 6.30 बजे हुई. बताया जाता है कि चार युवक एक्सिस बैंक काउंटर के अंदर घुस कर मशीन को तोड़ कर उसके अंदर से रुपये निकालने का प्रयास कर रहे थे. उन्होंने शॉटर भी गिरा कर रखा था. आवाज सुन कर आसपास के लोगों के आ जाने पर वे एटीएम काउंटर से निकल कर अपनी मोटरसाइकिल से भाग खड़े हुए. घटना की सूचना खड़दह थाने को दी गयी. पुलिस घटना में शामिल युवकों को पता लगाने के लिए सीसीटीवी फुटेज की मदद ले रही है.
घटना की सूचना पाकर एक्सिस बैंक के अधिकारी भी वहां पहुंच गये.उन्होंने बताया कि अपराधियों ने एटीएम मशीन को तोड़ने का प्रयास किया था, लेकिन वे रुपये निकल पाने में सफल नहीं हो सके.