कोलकाता: भाजपा ने कोयला घोटाले में प्रधानमंत्री से इस्तीफे की मांग की है. भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव व राज्यसभा सांसद धर्मेद्र प्रधान ने एक संवाददाता सम्मलेन में यह मांग दोहराते हुए कहा कि जब इस मामले में कानून मंत्री अश्विनी कुमार इस्तीफा दे सकते हैं, तो जिनके अधीन कोयला ब्लॉकों का आबंटन किया गया था, वह क्यों इस्तीफा नहीं देंगे.
श्री प्रधान ने कहा कि मनमोहन सिंह को मामले की नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए फौरन अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए, क्योंकि मनमोहन सिंह के प्रधान मंत्री रहते इस मामले की निष्पक्ष जांच संभव नहीं है.
श्री धर्मेद्र ने कहा कि रेल मंत्रलय में हुए घूस कांड के मामले में पूर्व रेल मंत्री व उनके रिश्तेदारों से पूछताछ हो रही है. प्रधान मंत्री से इस्तीफे की मांग पर 27 मई से दो जून तक देश भर के जिला मुख्यालयों में भाजपा की ओर से जेल भरो आंदोलन किया जायेगा.