Advertisement
मूर्ति के लिए सामान नहीं मिलने पर मतंग सिंह ने जेल अधीक्षक को धमकाया
कोलकाता : सारधा मामले में सीबीआइ के हाथों गिरफ्तार पूर्व केंद्रीय मंत्री मतंग सिंह जेल के अंदर अपने पहुंच की धौंस दिखाकर फिर एक बार विवादों में आ गये. जेल सूत्रों के मुताबिक, अलीपुर जेल में गुरुवार शाम को मतंग सिंह ने जेल अस्पताल से निकल कर जेल अधीक्षण अरिंदम सरकार को ट्रांसफर करा देने […]
कोलकाता : सारधा मामले में सीबीआइ के हाथों गिरफ्तार पूर्व केंद्रीय मंत्री मतंग सिंह जेल के अंदर अपने पहुंच की धौंस दिखाकर फिर एक बार विवादों में आ गये. जेल सूत्रों के मुताबिक, अलीपुर जेल में गुरुवार शाम को मतंग सिंह ने जेल अस्पताल से निकल कर जेल अधीक्षण अरिंदम सरकार को ट्रांसफर करा देने की धमकी दी. इसके साथ ही वहां के वार्डन व सब वार्डन को भी उन्होंने धमकी दी. हालांकि पूरे घटना के समय जेल के अधीक्षक अपने दफ्तर में मौजूद नहीं थे लेकिन इस घटना के कारण अलीपुर सेंट्रल जेल में तकरीबन तीन घंटे तक अफरातफरी का माहौल व्याप्त रहा. बाद में उन्हें समझा कर स्थिति को सामान्य कर लिया गया. इस घटना के कारण शाम 4.30 बजे होने वाली कैदियों की गिनती सात बजे के बाद हुई.
क्या है मामला
अलीपुर जेल सूत्रों के मुताबिक अलीपुर सेंट्रल जेल में मदन दास नामक एक कैदी है. वह काफी अच्छी मूर्तियां बनाता है. जेल के अंदर मूर्ति बनाने का काम वही करता है. कुछ दिन पहले पूर्व केंद्रीय मंत्री मतंग सिंह ने एक मूर्ति बनाने की बात मदन दास से कही थी. काफी दिन होने के बावजूद वह मूर्ति नहीं बना पाने के कारण गुरुवार शाम को मतंग सिंह ने मदन दास से इसके बारे में पूछा.
जवाब में मदन दास ने कहा कि वह मूर्ति बनाने के लिए आवश्यक सामान मांगने जेल के अधीक्षक अरिंदम सरकार के पास गया, लेकिन किसी कारण से उन्होंने वह सामान का इंतजाम करने से इनकार कर दिया. इसके कारण वह उनकी मूर्ति नहीं बना पाया.
जवाब सुनते ही भड़क गये मतंग
यह जवाब सुनते ही मतंग सिंह भड़क गये और जेल अस्पताल से निकल कर बाहर आये और जेल के सुरक्षाकर्मियों पर चिल्लाने लगे. वे जेल अधीक्षक अरिंदम सरकार को ढूंढने लगे और उन्हें ट्रांसफर करा देने की धमकी दी. जेल के वार्डन व सब वार्डन को भी वे धमकाने लगे. इसे लेकर अलीपुर जेल में काफी देर तक गरमागरमी रही. बाद में उन्हें समझा कर स्थिति को सामान्य कर लिया गया. इस घटना के कारण कई कैदियों में भी रोष व्याप्त था.
क्या कहते हैं जेल अधीक्षक
इस मामले में अलीपुर जेल के अधीक्षक अरिंदम सरकार ने बताया कि गुरुवार को काफी बैठक होने के कारण वे दिनभर जेशप बिल्डिंग में व्यस्त थे. इसके कारण जेल में हुई इस तरह की घटना की कोई खबर उनके पास नहीं है. वे जेल के दफ्तर में लौटने के बाद इस बारे में जानकारी लेंगे. फिलहाल वे इस मामले में कुछ भी नहीं बोल पायेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement