7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मदर टेरेसा के नाम पर सैलानियों को आकर्षित कर सकती है सरकार

कोलकाता. भारत में टूर ऑपरेटरों के संगठन इंडियन एसोसिएशन ऑफ टूर ऑपरेटर्स (आइएटीआे) ने राज्य में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए राज्य सरकार को मदर टेरेसा से महानगर के संपर्क को बढ़ावा देने का परामर्श दिया है. इंडियन चेंबर ऑफ कॉमर्स द्वारा आयोजित एक सम्मेलन के दौरान मौजूद आइएटीआे के अध्यक्ष सुभाष गोयल ने […]

कोलकाता. भारत में टूर ऑपरेटरों के संगठन इंडियन एसोसिएशन ऑफ टूर ऑपरेटर्स (आइएटीआे) ने राज्य में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए राज्य सरकार को मदर टेरेसा से महानगर के संपर्क को बढ़ावा देने का परामर्श दिया है. इंडियन चेंबर ऑफ कॉमर्स द्वारा आयोजित एक सम्मेलन के दौरान मौजूद आइएटीआे के अध्यक्ष सुभाष गोयल ने कहा कि मैं बंगाल पर्यटन विभाग को मदर टेरेसा को बढ़ावा देने का आवेदन करुंगा. यूरोप में कई ऐसे संतों की याद में धार्मिक स्थल बनाये गये हैं, जो दुनिया भर में लोकप्रिय हैं. महानगर में भी ऐसा किया जा सकता है.

हमें मदर टेरेसा के अध्यात्मिक रुख की आेर अपना ध्यान केंद्रित करना चाहिए. बंगाल पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए अपने स्तर पर काम कर रहा है. पर मुझे लगता है कि आैर भी कुछ किया जा सकता है. श्री गोयल ने बताया कि कुछ महीने पहले उन्होंने इस मुद्दे पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी एवं राज्य के वित्त मंत्री से भी बात की थी. मदर टेरेसा के नाम पर दुनिया भर से सैलानियों को आकर्षित करने की किसी योजना के बारे में पूछे जाने पर राज्य पर्यटन विभाग के एक आला अधिकारी ने कहा कि उन्हें इस बारे में कुछ भी जानकारी नहीं है.

उक्त अधिकारी ने बताया कि पश्चिम बंगाल पर्यटन विभाग एक्सपिरयेंस बंगाल नामक एक नया आउटडोर कैंपेन आरंभ करने जा रहा है. जिसकी शुरुआत इसी महीने से कोलकाता, मुंबई एवं दिल्ली एयरपोर्ट से की जायेगी. उन्होंने कहा कि यह तो महज शुरुआत है, धीरे-धीरे आैर अधिक आउटडोर कैंपेन लांच किया जायेगा. बंगाल के ब्रांड एंबेसडर शाहरुख को लेकर एक टीवी कमर्शियल भी आरंभ किया जायेगा.

जिसकी शूटिंग महानगर में अगले महीने से आरंभ होने की संभावना है. इसके द्वारा हम लोग राज्य के मशहूर पर्यटन स्थलों को दुनिया के सामने लायेंगे. अधिकारी ने बताया कि शाहरूख केवल टीवी विज्ञापन ही तक सीमित रहेंगे. हम लोग प्रिंट मीडिया एवं एफएम रेडियो पर भी बंगाल पर्यटन का प्रचार प्रसार करेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें