राज्य के उद्योग विभाग के वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार, मुकेश अंबानी के सम्मिट में शामिल होना लगभग निश्चित है, हालांकि अभी तक कोई कंफ्रमेशन नहीं मिली है. सुश्री बनर्जी की अंबानी के साथ अंतिम मुलाकात 2013 में हुई थी. मुंबई में हुए बंगाल सम्मिट में शामिल हुए थे, हालांकि कोलकाता वह पूर्व मुख्यमंत्री बुद्धदेव भट्टाचार्य से मुलाकात करने 2006 विधानसभा के चुनाव के बाद पहुंचे थे तथा राज्य में निवेश पर चर्चा की थी. जेएसडब्ल्यू समूह के चेयरमैन व प्रबंध निदेशक सज्जन जिंदल के आठ जनवरी से शुरू हो रही सम्मिट में शामिल होने की संभावना है.
श्री जिंदल 6 जनवरी को कोलकाता आयेंगे. मुख्यमंत्री के साथ सालबनी में सीमेंट प्लांट का उद्घाटन करने जायेंगे. वरिष्ठ मंत्री के अनुसार इस सम्मिट में देश व विदेश के लगभग 2,000 प्रतिनिधियों के शामिल होने की संभावना है. पहले के सम्मेलन में टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेस (टीसीएस) के एन चंद्रशेखरन, भारत होटल्स की ज्योत्सना सूरी, पिरामल इंटरप्राइजेज की स्वाति पिरामल, हीरानंददानी समूह की नीरंजन हीरानंददानी व गोदरेज समूह के आदि गोदरेज व अन्य शामिल हुए थे. उनके इस सम्मेलन में भी आने की संभावना है.