कोलकाता. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी नेतृत्व वाली तृणमूल सरकार की नीतियों पर माकपा की ओर से एक बार फिर कटाक्ष किया गया है. रविवार को माकपा राज्य कमेटी के सचिव डॉ सूर्यकांत मिश्रा ने आरोप लगाया कि पूरे राज्य में अराजकता का माहौल है. श्री मिश्रा ने आरोप लगाया कि पूरे बंगाल में अराजकता का माहौल है. चाय बागानों के श्रमिकों की मौत भूख और बीमारी से हो रही है. किसान आत्महत्या कर रहे हैं.
शिक्षकों के हितों की अनदेखी की जा रही है. फिर भी तृणमूल सरकार खामोश है. उन्होंने राज्य की विषम परिस्थिति का विरोध करने का आह्वान किया है. इधर रविवार को महानगर में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान राज्य में वाममोरचा के चेयरमैन विमान बसु ने कहा कि राज्य के लोगों के लोकतांत्रिक अधिकारों पर हमले हो रहे हैं. वामपंथी दलों को निशाना बनाया जा रहा है.
इसे रोकने के लिए व्यापक आंदोलन करने की बात कही. इस आंदोलन में केवल वाममोरचा ही नहीं बल्कि वामपंथी विचाराधारा के तमाम दलों को शरीक होने पर जोर दिया.