गत लोकसभा व निकायों के चुनाव के दौरान हिंसा की ऐसी घटनाएं घटीं. यही वजह है कि माकपा की ओर से चुनाव आयोग से मांग की गयी है कि विधानसभा चुनाव के एक महीने पहले राज्य में केंद्रीय सुरक्षा बलों की तैनाती हो. येचुरी ने कहा है कि इस मसले को लेकर मुख्य चुनाव आयुक्त से पार्टी प्रतिनिधिमंडल की बात हुई.
माकपा की ओर से विधानसभा चुनाव स्वतंत्र व निष्पक्ष कराये जाने पर जोर दिया जा रहा है. आयोग से वे सभी जरूरी कदम उठाये जाने की मांग की जा रही है, ताकि लोग बिना किसी भय के मतदान कर पायें.