Advertisement
लापता बेटे की खोज में दर-दर भटक रही मां
हावड़ा : वह कह कर गया था कि मां भोजन बना कर रखना, मैं शाम तक आ जाउंगा, लेकिन चार महीने हो गये वह नहीं आया. आज भी मैं भोजन बनाकर उसकी बाट जोहती हूं. मालीपांचघड़ा थाना, लालबाजार थाना, भवानी भवन से लेकर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी तक मदद की गुहार लगायी, लेकिन किसी ने मेरी […]
हावड़ा : वह कह कर गया था कि मां भोजन बना कर रखना, मैं शाम तक आ जाउंगा, लेकिन चार महीने हो गये वह नहीं आया. आज भी मैं भोजन बनाकर उसकी बाट जोहती हूं.
मालीपांचघड़ा थाना, लालबाजार थाना, भवानी भवन से लेकर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी तक मदद की गुहार लगायी, लेकिन किसी ने मेरी आवाज नहीं सुनी. कहीं से भी मदद नहीं मिली. आंसू पोंछती हुई उमा देवी अग्रवाल ने यह आपबीती सुनायी. प्रशासन के दोहरे रवैये पर रोष व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा कि क्या गरीबों को कोई नहीं देखेगा. सरकार भी बने हुए को मदद देती है.
मालीपांचघड़ा थाना अंतर्गत सालकिया के 1, अक्षय चटर्जी लेन के रहनेवाले दो भाइयों में प्रशांत बड़ा था. सॉल्टलेक में उसने कॉल सेंटर खोला था, लेकिन पिछले चार-पांच महीने से कॉल सेंटर घाटे में चल रहा था. उसे समझ में नहीं आ रहा था कि वह क्या करे. उमा देवी का कहना है कि प्रशांत अपनी दुख को किसी से साझा नहीं करता था.
लांच पर चढ़ा पर उतरा नहीं
बकौल उमा देवी 24 अगस्त को वह कह कर घर से निकला था कि बारासात अपने एक मित्र के यहां जा रहा है. शाम को लौटेगा. शाम को वह नीमतला के अहिरीटोला लांच घाट से बांधाघाट आने के लिए लांच पर चढ़ा, लेकिन बांधाघाट उतरा नहीं. काफी खोजबीन की गयी. इस संबंध में मालीपांचघड़ा थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करायी गयी, लेकिन उनकी उदासीनता के कारण प्रशांत को आज तक खोजा नहीं जा सका.
सीएम आवास से भी निराश
उमादेवी ने प्रशासन के हर दरवाजे को दस्तक दी. सभी जगह सिर्फ कोरा आश्वासन ही मिला. उन्होंने कहा कि पुलिस ने कुछ नहीं किया. यहां तक कि घर पर पूछताछ भी करने नहीं आयीं. ममता बनर्जी के पास से भी कोई जवाब नहीं आया.
यहां तक कि अहरीटोला लांचघाट से सीसीटीवी फुटेज भी हमलोगों ने ही मेहनत करके दो महीने में निकाली. वह कहां गया? इसका जवाब किसी के पास नहीं है. आज भी उमा देवी सुबह होते ही प्रशांत की राह देखती है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement