Advertisement
तृणमूल कांग्रेस ने लगाया केंद्र सरकार पर भेदभाव का आरोप, कहा कई परियोजनाओं की राशि में की कटौती
कोलकाता: तृणमूल कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि केंद्र सरकार ने पश्चिम बंगाल की कई परियोजनाओं की राशि में कटौती की है. तृणमूल कांग्रेस के महासचिव पार्थ चटर्जी ने संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि केंद्र ने कई परियोजनाओं की राशि में 50 फीसदी तक की कटौती की है. संवाददाताओं द्वारा श्री चटर्जी से बंगाल […]
कोलकाता: तृणमूल कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि केंद्र सरकार ने पश्चिम बंगाल की कई परियोजनाओं की राशि में कटौती की है. तृणमूल कांग्रेस के महासचिव पार्थ चटर्जी ने संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि केंद्र ने कई परियोजनाओं की राशि में 50 फीसदी तक की कटौती की है.
संवाददाताओं द्वारा श्री चटर्जी से बंगाल के भाजपा के उप प्रभारी सिद्धार्थनाथ सिंह के उस बयान के संबंध में सवाल किया, जिसमें उन्होंने राज्य में बम उद्योग के ही चलने की बात की थी. श्री सिंह ने अपने बयान में कहा था कि बंगाल में सभी किस्म के उद्योग बंद हो गये हैं. केवल बम उद्योग ही वहां फल-फूल रहा है. इस पर श्री चटर्जी का कहना था कि श्री सिंह को बंगाल के इतिहास या भूगोल के संबंध में कुछ भी नहीं मालूम है. उनका बयान आधारहीन है, जिसका हकीकत से कोई वास्ता नहीं है.
उन्होंने बताया िक केंद्र ने आइसीडीएस जैसी परियोजना की मंजूर राशि का 90 फीसदी काट लिया है. 15 केंद्रीय परियोजनाओं में से आठ को बंद कर दिया गया है और सात की राशि कम कर दी गयी है. इसके बाद भी भाजपा यदि बंगाल की स्थिति पर आंसू बहाती है, तो यह दिखावे के अलावा और कुछ नहीं है.
पार्थ चटर्जी ने भाजपा के करदाताओं द्वारा राज्य सरकार के विज्ञापन देने के आरोप के संबंध में कहा कि प्रधानमंत्री खुद करदाताओं के पैसे से विदेश जा रहे हैं. उन्हें तो नॉन रेसिडेंट प्राइम मिनिस्टर तक कहा जा रहा है. भाजपा का सभी आरोप तृणमूल के खिलाफ दुष्प्रचार है. भाजपा चाय बागानों के संबंध में आरोप लगा रही है, लेकिन केंद्र ने चाय बागानों के लिए क्या किया है. राज्य सरकार ने तो इसके लिए 100 करोड़ रुपये भी दिये हैं. भाजपा के नेतृत्ववाली केंद्र सरकार ने विकास कार्य की दिशा में कुछ भी नहीं किया है. वह केवल झूठे आरोप ही लगा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement