कोलकाता: संपत्ति विवाद को लेकर बेटे का सिर फोड़ने के आरोप में गरियाहाट थाने की पुलिस ने व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. आरोपी का नाम रतन रॉय (66) है. वह मूलत: सोनारपुर इलाके के आरापांच दो नंबर ग्राम पंचायत का रहनेवाला है. अपने बेटे पार्थ रॉय (45) का हथौड़े से सिर फोड़ने के आरोप में उसे गिरफ्तार किया गया है. बाप-बेटे गरियाहाट में एक मेटल उत्पाद बनाने के कारखाने में काम करते है. घटना के बाद रतन ने खुद गरियाहाट थाने को फोन कर इसकी जानकारी दी. पार्थ को एनआरएस अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी हालत पहले से बेहतर बतायी गयी है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. घटनास्थल से घातक हथौड़ा भी बरामद हुआ है.
बेटे की धमकी के बाद खो बैठा आपा
रतन ने बताया कि सोनारपुर में उसकी जमीन व दुकान है. उसका बेटा पार्थ उन्हें बेचना चाहता था, लेकिन रतन इसके खिलाफ था. विगत एक माह से दोनों विवाद हो रहा था. कारखाने में दोनों वर्षो से एक साथ काम करते थे.
सोमवार को भी दोनों जब कारखाना पहुंचे, तो विवाद हो गया. पार्थ ने उसे धमकी दी कि अगर वह अपनी संपत्ति नहीं बेचता है, तो वह उसे बहू उत्पीड़न मामले में फंसा देगा. इसके बाद उसे गिरफ्तार करवा कर संपत्ति बेच देगा. यह सुन कर रतन अपना आपा खो बैठा और और उसने पास रखे हथौड़े से उसके सिर पर वार कर दिया. हमले में पार्थ घायल हो गया. मंगलवार को आरोपी को अदालत में पेश करने पर उसे 14 दिनों की जेल हिरासत में भेज दिया गया.