14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सॉल्टलेक स्टेडियम में मरूधर मेले की धूम

कोलकाता. राजस्थानी व हरियाणवी संस्कृति के साथ शस्य श्यामलाम् बंग भूमि का अद्भूत मेल कराने वाली मरूधर मेले के तीसरे दिन हजारों लोगों ने कोलकाता के साल्टलेक स्टेडियम में मारवाड़ी कला एवं संस्कृति का भरपूर आनंद उठाया. इस मेले में राजस्थान से आए लोक कलाकारों ने गीत संगीत के माध्यम से अलग ही छंटा बिखेरी. […]

कोलकाता. राजस्थानी व हरियाणवी संस्कृति के साथ शस्य श्यामलाम् बंग भूमि का अद्भूत मेल कराने वाली मरूधर मेले के तीसरे दिन हजारों लोगों ने कोलकाता के साल्टलेक स्टेडियम में मारवाड़ी कला एवं संस्कृति का भरपूर आनंद उठाया. इस मेले में राजस्थान से आए लोक कलाकारों ने गीत संगीत के माध्यम से अलग ही छंटा बिखेरी.

पारंपरिक राजस्थानी नृत्य के साथ आधुनिक गीतों का जलवा करण पटेल, विनीत कुमार (ये हैं मोहब्बतें), दीपमाला तथा रोद्दुर ने बिखेरा. इस मेले में बच्चों के लिए राजस्थान से विशेष रूप से यहां आए ऊंटों द्वारा कैमल राइड से लेकर राजस्थानी लहंगा चोली और राजस्थान के विशेष व्यजंनों की श्रृंखला मौजूद है.

कुल मिलाकर साल्ट लेक में राजस्थान को उतारने का प्रयास इस मेले के आयोजनकर्ताओं ने किया है. इस मेले का खास आकर्षण छोटा भीम तथा साेनार किल्ला है. इस मेले के आयोजनकर्ताओं में उद्योगपति अशोक तोदी, निरंजन अग्रवाल, कमल गांधी, श्याम सुंदर बेरीवाल, ललित प्रह्लादका, दिनेश संचेती, मनोज तोदी, सुशील ओझा, सुभाष शर्मा, रमेश बागला, संजीव गुप्ता, विकास पोद्दार प्रमुख रूप से शामिल हैं. महिला विंग में अमृता नेवर, युवा विंग में मनीष मोरारका, संयोजक मंडली में अंकित प्रह्लादका, महावीर बांका, मोहित भुवालका, निखिल बेरिया तथा ओम अग्रवाल आदि शामिल हैं. कल इस मेले में मशहूर प्लेबैक सिंगर स्वरूप खान अपना जलवा बिलकुल राजस्थानी अंदाज में बिखेरेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें