Advertisement
आज ब्रिगेड में माकपा की रैली, यातायात प्रभावित होने की आशंका
कोलकाता : रविवार को ब्रिगेड परेड मैदान में माकपा की बड़ी रैली होगी. माकपा इस रैली में दस लाख लोगों को जुटाने की बात कह रही है. इससे महानगर की ट्रैफिक व्यवस्था पूरी तरह चरमरा जाने की आशंका है. माकपा की ब्रिगेड सभा इसलिए भी महत्वपूर्ण है, क्योंकि इसके साथ ही पार्टी का पांच दिवसीय […]
कोलकाता : रविवार को ब्रिगेड परेड मैदान में माकपा की बड़ी रैली होगी. माकपा इस रैली में दस लाख लोगों को जुटाने की बात कह रही है. इससे महानगर की ट्रैफिक व्यवस्था पूरी तरह चरमरा जाने की आशंका है.
माकपा की ब्रिगेड सभा इसलिए भी महत्वपूर्ण है, क्योंकि इसके साथ ही पार्टी का पांच दिवसीय पूर्ण अधिवेशन भी शुरू होगा. करीब 37 वर्षों बाद होनेवाला पूर्ण अधिवेशन पार्टी की सांगठनिक ताकत बढ़ाने और खोयी ताकत वापस पाने की रणनीति तैयार करने के लहजे से काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है. माकपा महासचिव सीताराम येचुरी ने शनिवार को कहा है कि विधानसभा चुनाव किसी चुनौती से कम नहीं है. पार्टी ने जीत के इरादे से इस चुनौती को स्वीकार किया है.
बंगाल में हमारे लिए काफी अहम लड़ाई है. यह न केवल राज्य के भविष्य पर फैसला करेगा बल्कि लोकतंत्र, कानून व व्यवस्था और विधि के शासन की बहाली के लिए भी यह काफी महत्वपूर्ण होगा.
सीताराम येचुरी, माकपा महासचिव
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement