14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

माकपा की ब्रिगेड सभा आज

-ब्रिगेड सभा के साथ पार्टी के पूर्ण अधिवेशन की होगी शुरुआत कोलकाता : अगले वर्ष राज्य में होनेवाले विधानसभा चुनाव की तैयारियों की शुरुआत माकपा रविवार को होनेवाली ब्रिगेड सभा के साथ करेगी. पार्टी ब्रिगेड रैली को सफल कर यानी काफी तादाद में भीड़ जुटा कर तैयारियों की बेहतरीन शुरुआत करना चाहती है. सभा इसलिए […]

-ब्रिगेड सभा के साथ पार्टी के पूर्ण अधिवेशन की होगी शुरुआत
कोलकाता : अगले वर्ष राज्य में होनेवाले विधानसभा चुनाव की तैयारियों की शुरुआत माकपा रविवार को होनेवाली ब्रिगेड सभा के साथ करेगी. पार्टी ब्रिगेड रैली को सफल कर यानी काफी तादाद में भीड़ जुटा कर तैयारियों की बेहतरीन शुरुआत करना चाहती है.
सभा इसलिए भी महत्वपूर्ण है, क्योंकि इसके साथ ही माकपा का पांच दिवसीय पूर्ण अधिवेशन शुरू होगा.
करीब 37 वर्षों बाद होनेवाला पूर्ण अधिवेशन पार्टी की सांगठनिक ताकत बढ़ाने और खोयी ताकत वापस पाने की रणनीति तैयार करने के लहजे से काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है. ब्रिगेड सभा के साथ शुरू होनेवाले पूर्ण अधिवेशन से पार्टी चुनावी बिगुल फूंकेगी. माकपा महासचिव सीताराम येचुरी ने शनिवार को कहा है कि विधानसभा चुनाव किसी चुनौती से कम नहीं है. पार्टी ने जीत के इरादे से इस चुनौती को स्वीकार किया है.
केंद्र व राज्य सरकार की नीतियां जनविरोधी होने का आरोप
येचुरी ने आरोप लगाया कि भाजपा नीत केंद्र सरकार और तृणमूल नीत राज्य सरकार की नीतियां जनविरोधी हैं.पूरे देश में असहिष्णुता के माहौल को बल मिल रहा है और बंगाल में लोगों के लोकतांत्रिक अधिकारों पर हमले हो रहे हैं. केंद्र सरकार की नीति काॅरपोरेट जगत के हित में हैं. देश की कुल आबादी के महज छह से सात प्रतिशत लोग इन नीतियों से लाभान्वित हैं. यही वजह है कि ब्रिगेड रैली का मुख्य स्लोगन ‘तृणमूल हटाओ बंगाल बचाओ और भाजपा हटाओ देश बचाओ’ रखा गया है.
युवाओं को पार्टी से जोड़ने की पहल महत्वपूर्ण : पूर्ण अधिवेशन में माकपा में ज्यादा से ज्यादा युवा वर्ग को जोड़ने की पहल पर चर्चा की संभावना है.
इस मुद्दे पर येचुरी का कहना है कि युवा वर्ग देश के भविष्य के लिए महत्वपूर्ण है तो पार्टी के लिए भी अहम है. युवा वर्ग के बगैर पार्टी की सांगठनिक ताकत बढ़ायी नहीं जा सकती है. पार्टी के दिवंगत नेता व पश्चिम बंगाल के पूर्व मुख्यमंत्री ज्योति बसु का जिक्र करते हुए माकपा महासचिव ने कहा कि ऐसे नेताओं के आदर्श भी काफी महत्वपूर्ण है. वयोवृद्ध नेताओं का अनुभव पार्टी के विकास को सही दिशा दे सकता है.
पूर्ण अधिवेशन में होगा सांगठनिक मंथन : पांच दिवसीय पूर्ण अधिवेशन के दौरान माकपा सांगठनिक मुद्दों पर भी मंथन करेगी. अधिवेशन में देशभर से करीब 443 प्रतिनिधि शामिल होंगे.
सांगठनिक ताकत बढ़ाने के साथ ही पूर्ण अधिवेशन के दौरान विधानसभा चुनाव की रणनीति भी तैयार की जा सकती है. पार्टी का पिछला पूर्ण अधिवेशन 1978 वर्ष में बंगाल के सलकिया (हावड़ा) में हुआ था. गौरतलब है कि ब्रिगेड सभा को लेकर कई जिलों से पार्टी कार्यकर्ता शनिवार की शाम को ही सभास्थल के निकट पहुंच गये हैं. इधर, ब्रिगेड सभा को लेकर पुलिस की ओर से सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें