14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दिनदहाड़े फ्लैट में लूटपाट की कोशिश, बाधा देने पर किया जख्मी

कोलकाता : कसबा थाना अंतर्गत पिकनिक गार्डेन इलाके की एक बहुमंजिली इमारत के फ्लैट में दिनदहाड़े लूटने की कोिशश हुई. बाधा देने पर फ्लैट में रहने वाली वृद्धा, उसके बेटे और दो अन्य लोगों पर हमले कर उन्हें जख्मी कर िदया. घटना शनिवार को अपराह्न घटी. लुटेरों के दल के फरार होने के बाद पुलिस […]

कोलकाता : कसबा थाना अंतर्गत पिकनिक गार्डेन इलाके की एक बहुमंजिली इमारत के फ्लैट में दिनदहाड़े लूटने की कोिशश हुई. बाधा देने पर फ्लैट में रहने वाली वृद्धा, उसके बेटे और दो अन्य लोगों पर हमले कर उन्हें जख्मी कर िदया. घटना शनिवार को अपराह्न घटी.
लुटेरों के दल के फरार होने के बाद पुलिस को सूचित किया गया. मौके पर स्थानीय थाने की पुलिस के साथ ही कोलकाता पुलिस की गुप्तचर शाखा के अधिकारी भी पहुंचे. बहुमंजिली इमारत के दूसरे तल्ले पर आयकर विभाग के पूर्व अधिकारी संतोष सरकार का फ्लैट है. अपराह्न कालिंग बेल की आवाज सुनकर उनकी पत्नी शिवानी सरकार ने दरवाजा खोला. दरवाजे पर दो लोगों ने खुद का परिचय फर्नीचर बनानेवाले कारीगर के रूप में दिया. वृद्धा ने घर में कोई काम नहीं होने की बात कही. तब तक दोनों फ्लैट में जबरन घुस गये. वृद्धा के विरोध करने पर उससे मारपीट करने लगे.
इधर, मां की चीख सुनकर जब बेटा शायनतन सरकार दरवाजे की तरफ दौड़ा, तो उसपर भी हमला किया गया. चीख-पुकार सुनकर जब पड़ोसी वहां आये, तो लुटेरे भागने लगे. जब एक और व्यक्ति ने उन्हें रोकने की कोशिश की, तो उन्होंने हथियार िनकला िलया. पड़ोस में रहनेवाले लोगों पर भी हमला कर दिया, जिसमें जय चौधरी व सुब्रत दास घायल हो गये. इस घटना के बाद आरोपियों द्वारा अन्य एक फ्लैट में भी लूट की कोशिश की गयी लेकिन वे सफल नहीं हो पाये.
पुलिस सूत्रों के अनुसार भागने के क्रम में डकैतों के दल का बैग उसी इमारत में छूट गया था. बैग से बजबज से लेक गार्डेंस जाने की ट्रेन का टिकट बरामद किया गया है. मामले की जांच की जा रही है.
सूत्रों के अनुसार आरोपियों का स्केच तैयार किया जा सकता है. फिलहाल खबर लिखे जाने तक इस मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हो पायी थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें