यह जानकारी गुरुवार को जीएस मार्केटिंग एसोसिएट्स, जीएस इंडस्ट्रीज व जीएस सेल्स कॉरपोरेशन चेयरमैन व अग्रेता टेकनिक प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक व ट्रेड प्रमोशन एंड बिजनेस डेवलपमेंट कमेटी एग्जीबिशन एंड ट्रेड फेयर कमेटी के चेयरमैन प्रकाश शाह ने दी. उन्होंने बताया कि पिछले वर्ष इस ट्रेड फेयर में 13 देशों में हिस्सा लिया था. इस ट्रेड फेयर में पार्टनर राज्य के रूप में तमिलनाडु व झारखंड ने भाग लिया है, जबकि फोकस राज्य कर्नाटक है. श्री शाह ने बताया कि ट्रेड फेयर में 18 पैविलियन बनाये गये हैं, जिसमें बांग्लादेश, थाईलैंड, पाकिस्तान, नेपाल, टर्की, एजिप्ट, सिंगापुर व घाना सहित 17 देशों से आये कंपनियों ने हिस्सा लिया है.
कोलकाता के बाद दक्षिण भारत में इस मेगा ट्रेड फेयर लगाया जायेगा. एक जनवरी से 10 जनवरी 2016 तक विशाखापट्टनम में मेगा ट्रेड फेयर का आयोजन किया जायेगा, इसके बाद 13 से 22 फरवरी 2016 तक भुवनेश्वर, 27 फरवरी से सात मार्च 2016 तक रांची में यह फेयर आयोजित होगा. इस मौके पर ट्रेड प्रोमोशन एंड बिजनेस डेवलपमेंट कमेटी एग्जीबिशन एंड ट्रेड फेयर कमेटी की सह-चेयरमैन सुपर्णा गुप्ता ने बताया कि इस मेगा ट्रेड फेयर के लिए राज्य सरकार की ओर से पर्याप्त मात्रा में सहायता नहीं मिल रही है. यहां ट्रेड फेयर का आयोजन करने में राज्य सरकार द्वारा लिया जानेवाला किराया काफी अधिक है, उन्होंने राज्य सरकार से इस ओर ध्यान देने का आवेदन किया है.