हालांकि उनके एकाएक दिल्ली दौरे को लेकर राजनीतिक गलियारों में चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया है. प्रदेश भाजपा के मीडिया सेल के संयोजक कृशानू मित्रा के मुताबिक प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद पार्टी की प्रथा के अनुसार उन्हें राष्ट्रीय अध्यक्ष से मुलाकात करना है. अध्यक्ष बनने के बाद श्री घोष की अभी तक अमित शाह के साथ मुलाकात नहीं हुई है. उनके दिल्ली जाने का यही कारण है.
Advertisement
पार्टी आलाकमान से मिलने दिलीप घोष दिल्ली रवाना
कोलकाता: भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष दिल्ली में पार्टी आलाकमान के साथ बैठक करने के लिए दिल्ली रवाना हो गये हैं. शुक्रवार यानी 25 दिसंबर को वह कोलकाता लौटेंगे. हालांकि उनके एकाएक दिल्ली दौरे को लेकर राजनीतिक गलियारों में चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया है. प्रदेश भाजपा के मीडिया सेल के […]
कोलकाता: भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष दिल्ली में पार्टी आलाकमान के साथ बैठक करने के लिए दिल्ली रवाना हो गये हैं. शुक्रवार यानी 25 दिसंबर को वह कोलकाता लौटेंगे.
इधर भाजपा सूत्रों के मुताबिक प्रदेश अध्यक्ष के बदले जाने पर भी राज्य व जिला स्तर की कमेटियों में बदलाव नहीं हुआ है. इन कमेटियों को बदलने के लिए श्री शाह के साथ दिलीप घोष की बातचीत हो सकती है. इसके अलावा राज्य में भाजपा की पकड़ को और मजबूत बनाने के लिए भी तथा राज्य में पार्टी की आगामी रणनीति को तय करने के लिए भी महत्वपूर्ण बातचीत होने की उम्मीद है. उल्लेखनीय है कि सोमवार रात को प्रदेश भाजपा कार्यालय में दिलीप घोष के साथ बैठक में पूर्व अध्यक्ष राहुल सिन्हा व विधायक शमीक भट्टाचार्य भी शामिल हुए. बताया जा रहा है कि कुछ जिलों में जिलाध्यक्षों को बदला जा सकता है. दिल्ली से श्री घोष के लौटने पर नयी कमेटियों की घोषणा किये जाने की उम्मीद है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement