23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बस ने विमान को मारी टक्कर, बड़ा हादसा टला

कोलकाता : एलायंस एयर का एक विमान आज उस वक्त बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया जब एक जेट एयरवेज की टरमैक बस ने यहां अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर उसे टक्कर मार दी. बस में जेट एयरवेज के चालक दल के सदस्य सवार थे. विमान में कोई व्यक्ति नहीं था. सुबह पांच बज कर 25 मिनट पर […]

कोलकाता : एलायंस एयर का एक विमान आज उस वक्त बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया जब एक जेट एयरवेज की टरमैक बस ने यहां अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर उसे टक्कर मार दी. बस में जेट एयरवेज के चालक दल के सदस्य सवार थे. विमान में कोई व्यक्ति नहीं था.

सुबह पांच बज कर 25 मिनट पर हुई इस घटना में कोई भी व्यक्ति घायल नहीं हुआ है. सिलचर और शिलांग के लिए जाने वाली एयर इंडिया की सहायक कंपनी एलायंस एयर की उड़ान को रद्द कर दिया गया. एयर इंडिया ने बताया कि यह घटना एक बड़ी लापरवाही का नतीजा है जबकि जेट एयरवेज ने बताया कि कि यह बस दुर्घटनावश हवाईअड्डे पर खडे विमान से टकरा गई. नेताजी सुभाष चंद्र बोस अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डा के अधिकारियों के मुताबिक विमान बे 32 पर खड़ा था और यह सिलचर के लिए रवाना होने की तैयार कर रहा था तभी जेट एयरवेज की बस ने नियंत्रण खो दिया और यह विमान के बांये पंख से टकरा गई.

विमान के दायें इंजन, दायें लैंडिग गियर और कुछ अन्य हिस्सों को काफी नुकसान पहुंचा जिसके चलते सिलचर और शिलांग के लिए उडान परिचालन रद्द करना पडा. एयर इंडिया के एक बयान में बताया गया है कि भारतीय हवाईअड्डा प्राधिकरण, पुलिस, सीआईएसएफ और अन्य प्राधिकारों ने इस बड़ी लापरवाही पर गंभीर संज्ञान लिया और घटना की जांच की जा रही है. एक अलग बयान में जेट एयरवेज ने बताया, ‘‘टक्कर में कोई भी व्यक्ति घायल नहीं हुआ है और इसने घटना की जांच शुरू कर दी है.’ एयर इंडिया ने बताया कि यह स्पष्ट रुप से कोहरारहित सुबह थी जब जेट टरमैक बस बे 32 पर विमान से टकरा गई.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें