Advertisement
डुवार्स में और चार चाय श्रमिक मरे
चाय बागानों में मौत का सिलसिला जारी जलपाईगुड़ी : डुवार्स के चाय बागानों में चाय श्रमिकों की मौत का सिलसिला जारी है़ यहां और चार चाय श्रमिकों की मौत हो गयी है़ मौत के इस तांडव के बाद भी जहां प्रशासन में खामोशी है वहीं चाय श्रमिकों में भारी आतंक का माहौल है़ प्राप्त जानकारी […]
चाय बागानों में मौत का सिलसिला जारी
जलपाईगुड़ी : डुवार्स के चाय बागानों में चाय श्रमिकों की मौत का सिलसिला जारी है़ यहां और चार चाय श्रमिकों की मौत हो गयी है़ मौत के इस तांडव के बाद भी जहां प्रशासन में खामोशी है वहीं चाय श्रमिकों में भारी आतंक का माहौल है़ प्राप्त जानकारी के अनुसार, मौत की पहली घटना राज्य सरकार के चाय बागान में घटी है़ राज्य सरकार द्वारा अधिग्रहित जलपाईगुड़ी जिले के अंतर्गत स्थित रेडबैंक चाय बागान में 62 वर्षीय अवकाश प्राप्त श्रमिक लक्षमण नागासिया की मौत हो गयी. पिछले कई दिनों से वह बीमार था़ शुक्रवार की रात उसकी मौत हो गयी. परिवार वालों का दावा है चिकित्सा के अभाव में लक्ष्मण की मौत हुई है.
परिजनों ने बताया कि पिछले कई महीनों से लक्षमण विभिन्न बीमारी से पीड़ित था़ पैसे नहीं रहने की वजह से उसकी चिकित्सा नहीं करायी जा सकी और आखिरकार उसकी मौत हो गयी. स्वास्थ्य विभाग ने अपने चिरपरिचित अंदाज में चिकित्सा में कमी होने की वजह से मौत की बात से इनकार कर दिया है़ स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि लक्ष्मण काफी दिनों से बीमार था एवं जिला स्वास्थ्य विभाग की ओर से उसकी नियमित चिकित्सा की जा रही थी.
दूसरी ओर एक ही दिन अलीपुरद्वार जिले के डंकन्स ग्रुप के हांटापाड़ा चाय बागान में दो चाय श्रमिकों की मौत हो गयी.चाय बागान की अस्वस्थ महिला श्रमिक चंद्रा सारू(52) की मौत उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में चिकित्सा के दौरान हुई, जबकि हांटापाड़ा चाय बागान के बेगुनीटारी श्रमिक लाइन का निवासी श्रमिक कुमार विश्वकर्मा (55) की मौत अलीपुरद्वार के जिला अस्पताल में हो गयी. इसके साथ अलीपुरद्वार जिले के डिमडिमा चाय बागान में भी एक अवकाश प्राप्त चाय श्रमिक की मौत हो गयी. मृतक का नाम सुशील उरांव(60) है.
अलीपुरद्वार जिला स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि वृद्ध होने की वजह से ही सुशील की मौत हुई है. एक ही दिन अलीपुरद्वार व जलपाईगुड़ी जिले के चाय बागनों में एक साथ चार चाय श्रमिकों की मौत से श्रमिकों में रोष व आतंक का माहौल है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement