कोलकाता : दिल्ली और पूर्वी मध्य रेलवे से होकर हावड़ा और सियालदह आनेवाली ट्रेनों को जम कर कुहासे की मार झेलनी पड़ रही है. ज्यादातर ट्रेनें 10 से 12 घंटे देरी से पहुंच रहीं. शनिवार को 12332 डाउन जम्मू तवी-हावड़ा हिमगिरी एक्सप्रेस 12 घंटे से ज्यादा देरी से हावड़ा स्टेशन पहुंची, वहीं 13008 श्रीगंगानगर-हावड़ा उदयअाभा तूफान एक्सप्रेस करीब 6.30 देरी से हावड़ा स्टेशन पहुंची.
ट्रेनों के देरी से यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा. इसी तरह से 12382 डाउन नई दिल्ली-हावड़ा पूर्वा एक्सप्रेस 2.30 घंटे, डाउन एनजीपी-सियालदह पदातिक एक्सप्रेस 55 मिनट, दार्जिलिंग मेल 1.25 मिनट, अमृतसर-हावड़ा मेल 2.50 घंटे, देहरादून-हावड़ा दून एक्सप्रेस 4 घंटे,जोधपुर-हावड़ा एक्सप्रेस 1.47 घंटे देरी से स्टेशन पहुंचीं.