हम उसकी क्षति की भरपाई नहीं कर सकते, लेकिन सरकार को हर तरीके से उसके परिवार के साथ खड़ा रहना चाहिए. तीन साल पहले आज के दिन ही दक्षिण दिल्ली में एक चलती बस में 23 वर्षीय एक लड़की पर एक किशोर सहित छह लोगों ने हमला किया था और उसके साथ बलात्कार किया था.
निर्भया को इलाज के लिए सिंगापुर के अस्पताल में ले जाया गया था, लेकिन 13 दिनों बाद 29 दिसंबर 2012 को उसकी मृत्यु हो गयी थी.