Advertisement
सिलीगुड़ी का बकाया 85 करोड़ दे राज्य सरकार
कोलकाता : सिलीगुड़ी नगर निगम के मेयर अशोक भट्टाचार्य ने मंगलवार को विधानसभा परिसर में राज्य के शहरी विकास व नगर निकाय मामलों के मंत्री फिरहाद हकीम के साथ बैठक की. बैठक के बाद मेयर ने कहा कि उन्होंने सरकार से सिलीगुड़ी के बकाये 85 करोड़ रुपये की मांग की है. बकाया राशि नहीं मिलने […]
कोलकाता : सिलीगुड़ी नगर निगम के मेयर अशोक भट्टाचार्य ने मंगलवार को विधानसभा परिसर में राज्य के शहरी विकास व नगर निकाय मामलों के मंत्री फिरहाद हकीम के साथ बैठक की. बैठक के बाद मेयर ने कहा कि उन्होंने सरकार से सिलीगुड़ी के बकाये 85 करोड़ रुपये की मांग की है.
बकाया राशि नहीं मिलने पर हम आंदोलन को बाध्य होंगे. वहीं, हकीम ने न्यायोचित मांग माने जाने का आश्वासन दिया. संवाददाताओं से बातचीत करते हुए भट्टाचार्य ने कहा कि विभिन्न मदों में सिलीगुड़ी नगर निगम को राज्य सरकार से 85 करोड़ रुपये मिलने हैं. इनमें योजनागत व गैर योजनागत सभी बजट की राशि शामिल है.
उन्होंने कहा कि यह राशि हमें मिलनी चाहिए, क्योंकि यह हमारे लिए आवंटित राशि है. जिस तरह से राज्य सरकार केंद्र सरकार से आवंटित राशि के लिए गुहार करती है. इसी तरह से वह भी एक शहर के प्रतिनिधि हैं और वह माकपा नेता के रूप में नहीं, बल्कि सिलीगुड़ी के मेयर के रूप में यह मांग कर रहे हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement