Advertisement
साल्टलेक में चलती बस में महिला से छेड़खानी
कोलकाता : न्यूटाउन से पाटूली जा रही एक बस में एक महिला से छेड़खानी के मामले में विधाननगर की दक्षिण थाने की पुलिस ने मंगलवार शाम एयर फोर्स के एक जवान को गिरफ्तार किया. उसका नाम मिथलेश कुमार (28) बताया गया है. पुलिस ने बताया कि साॅल्टलेक के आइटी संस्थान में कार्यरत एक महिला साॅल्टलेक […]
कोलकाता : न्यूटाउन से पाटूली जा रही एक बस में एक महिला से छेड़खानी के मामले में विधाननगर की दक्षिण थाने की पुलिस ने मंगलवार शाम एयर फोर्स के एक जवान को गिरफ्तार किया. उसका नाम मिथलेश कुमार (28) बताया गया है. पुलिस ने बताया कि साॅल्टलेक के आइटी संस्थान में कार्यरत एक महिला साॅल्टलेक सेक्टर पांच से सरकारी बस एच-टू में चढ़ी थी.
बस न्यूटाउन से पाटूली की ओर जा रही थी. बस में चढ़ने के बाद उसके साथ किसी बात को लेकर विवाद आरंभ हो गया. दोनों के बीच तर्क-वितर्क के दौरान नोंक-झाेंक हुई. उक्त महिला ने 100 नंबर पर डॉयल कर इसकी सूचना पुलिस को दी. घटना की सूचना निक्को पार्क के नजदीक विधाननगर दक्षिण थाने की पुलिस की पेट्रोलिंग कार को दी गयी. निक्को पार्क के सामने बस के पहुंचते ही पुलिस ने बस को रोक लिया. उन्होंने उक्त आरोपी को पकड़ लिया.
उसे गिरफ्तार कर विधानगर दक्षिण थाना लाया गया. आइटी कर्मी महिला ने थाने में उसके विरुद्ध छेड़खानी का मामला दर्ज किया है. आरोपी एयरफोर्स का जवान मिथलेश कुमार इलाहाबाद यूनिट में कार्यरत है. न्यूटाउन के इको पार्क से वह बालीबॉल खेल कर लौट रहा था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement