कोलकाता : राज्य सरकार के कर्मचारियों को जनवरी माह के वेतन से बढ़ा हुआ महंगाई भत्ता (डीए) मिलेगा. सोमवार को वित्त विभाग ने इस संबंध में अधिसूचना जारी कर दी. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने राज्य सरकार के कर्मचारियों को मिलने वाले डीए में 10 प्रतिशत की वृद्धि की पूर्व में घोषणा की थी. अधिसूचना में कहा गया है कि एक जनवरी 2016 से बढ़ा हुआ डीए मिलेगा.
राज्य सरकार के इस फैसले का सरकारी कर्मचारियों ने स्वागत किया है, लेकिन कर्मचारी संगठनों ने राज्य सरकार से बकाया डीए का भी भुगतान करने की मांग की है. गौरतलब है कि केंद्र सरकार के कर्मचारियों के डीए व राज्य सरकार के कर्मियों के महंगाई भत्ते में अब भी 54 प्रतिशत का अंतर है. यही नहीं, केंद्रीय कर्मचारियों के लिए सातवें वेतन आयोग ने जो सिफारिश की है, उससे केंद्र सरकार के कर्मचारियों और राज्यकर्मियों के वेतन में सात हजार से लेकर 30 हजार रुपये तक अंतर आ जायेगा.