Advertisement
लापता व्यवसायी का शव मिला
हावड़ा : शहर के गोलाबाड़ी थाने के डबसन लेन निवासी लापता व्यवसायी प्रदीप कुमार झंवर (40) का शव रविवार सुबह डायमंड हार्बर में नदी के किनारे बरामद हुआ. वह 7 दिसंबर से लापता थे. उनकी मौत के कारणों का पता नहीं चल सका है. शव को पोस्टमार्टम के िलए भेज िदया गया है. जानकारी के […]
हावड़ा : शहर के गोलाबाड़ी थाने के डबसन लेन निवासी लापता व्यवसायी प्रदीप कुमार झंवर (40) का शव रविवार सुबह डायमंड हार्बर में नदी के किनारे बरामद हुआ. वह 7 दिसंबर से लापता थे. उनकी मौत के कारणों का पता नहीं चल सका है. शव को पोस्टमार्टम के िलए भेज िदया गया है.
जानकारी के अनुसार, प्रदीप कुमार झंवर कपड़े का व्यवसाय करते थे. कोलकाता के पोस्ता थाना अंतर्गत बड़तल्ला स्ट्रीट में उनकी दुकान है. गोलाबाड़ी थाने के डबसन लेन स्थित मधुसूदन अपार्टमेंट के आठवें तल्ले पर उनका घर है. परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार, रोजाना की तरह वह सात दिसंबर को सुबह बड़तल्ला स्ट्रीट के लिए निकले थे. उसी दिन शाम लगभग 5.30 बजे पत्नी से फोन पर बात भी हुई व कहा कि कालीघाट मंदिर जा रहा हूं.
रात को घर वापस नहीं लौटने पर पोस्ता थाने में गुमशुदगी की शिकायत दर्ज करायी गयी. काफी खोजबीन के बाद भी प्रदीप का कोई पता नहीं चला. रविवार सुबह स्थानीय लोगों ने डायमंड हार्बर में नदी किनारे एक पिकनिक स्पाॅट पर एक युवक का शव देखा. माैके से व्यवसायी का ड्राइविंग लाइसेंस, लाॅकर की चाबी व दो मोबाइल बरामद हुए.
ड्राइविंग लाइसेंस के अाधार पर शव की शिनाख्त की गयी. खबर मिलते ही पूरे अर्पाटमेंट में शोक छा गया. पड़ोसियों ने बताया कि प्रदीप बेहद शांत स्वभाव के थे. इस घटना से सभी ममार्हत हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement