हल्दिया : पूर्व मेदिनीपुर के महिषादल थाना इलाका स्थित सैनिक इंडेन सर्विस गैस गोदाम में डकैतों ने लूटपाट की. शुक्रवार देर रात रिवॉल्बर दिखा कर तथा दो लोगों को बांध कर लाखों रुपये के सिलिंडर लूट कर बदमाश फरार हो गये. महिषादल थाने की पुलिस मामले की जांच कर रही है.
पुलिस व स्थानीय सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, महिषादल के सैनिक इंडेन कार्यालय से लगभग 10 किलोमीटर दूर केशवपुर जलपाई गांव में गैस का गोदाम है. शुक्रवार रात लगभग आठ बजे बदमाश गोदाम में दाखिल हुए और एक सुरक्षाकर्मी को बंदूक दिखा कर उसके मुंह व हाथ-पैर को बांध दिये.
उस वक्त सुरक्षाकर्मी से मिलने उसका एक दोस्त आया था. बदमाशों ने उसे भी बांध दिया. इसके बाद वे गोदाम में एक ट्रक लेकर पहुंचे और खाली व भरे सिलिंडरों सहित लगभग 500 सिलिंडर लेकर भाग गये.
इसके बाद सुरक्षा कर्मी व उसके साथी ने किसी तरह खुद को आजाद किया और एजेंसी के प्रबंधन को इसकी जानकारी दी. खबर पाकर एजेंसी के अधिकारी व पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे. पुलिस मामले की जांच कर रही है.