कोलकाता : सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने बुधवार सुबह 10 दुर्लभ प्रजाति के गिरगिट (घेको )जब्त किया. अंतरराष्ट्रीय बाजार में इसकी काफी मांग है. उत्तर 24 परगना जिले के बनगांव के हरिदासपुर बीओपी इलाके से बीएसएफ की 40 नंबर बटालियन के इन 10 घेको जब्त किया, इन सभी की बांग्लादेश में तस्करी करने की योजना थी.
अंतरराष्ट्रीय बाजार में एक घेको की कीमत 20 लाख रुपये हैं. बीएसएफ ने तस्करी की घटना में शामिल दो बांग्लादेशी तस्करों को गिरफ्तार किया.
इन दोनों के नाम मोहम्मद रूकेन 22 और मोहम्मद सरीफुल (20) शामिल है. दोनों बांग्लादेश के सारसा और जेसोर रोड इलाके के रहनेवाले हैं. बीएसएफ ने दोनों को रुकने के लिए कहा, लेकिन दोनों को पिंजड़े को फेंक कर भागने लगे. जवानों ने खदेड़ कर दोनों को धर-दबोचा.