कोलकाता : उत्तर 24 परगना जिले के टीटागढ़ के नेताजी सुभाष पथ रोड इलाके में बुधवार रात एक युवक को उसके घर से बाहर बुला कर अपराधियों ने चाकू मार कर हत्या कर दी. मृतक का नाम मोहम्मद अली 35 बताया गया है. इस घटना से इलाके में तनाव है.
पुलिस ने घटना के सिलसिले में दो लोगों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों में अजरुन पंडित व उसका सहयोगी शामिल है. प्राथमिक जांच के बाद पुलिस ने पुराने आक्रोश के वजह से उसकी हत्या की जाने की आशंका जतायी है. पुलिस ने बताया कि बुधवार रात मोहम्मद अली खाने के बाद सो गया था, रात एक बजे तीन-चार युवक आकर अली को घर से बाहर बुला कर ले गये.
उसे एक निजर्न स्थान पर ले जाया गया. इसके बाद अपराधियों ने चाकू से मार कर उसकी हत्या कर दी. उसकी चीख सुन कर घर के लोगों के बाहर निकलने पर वे वहां से फरार हो गये. पुलिस अन्य की तलाश कर रही है. पुलिस ने मृतक के घर के लोगों, पड़ोसियों और मित्रों से इस संबंध में पूछताछ कर रही है.