सोमवार सुबह से लेकर दोपहर तक स्नीफर डॉग से उस जगह की तलाशी ली गयी, जहां रविवार सुबह शव पाया गया था. घंटों चली इस तलाशी अभियान में पुलिस को कुछ महत्वपूर्ण सुराग मिलने की खबर है. हालांकि इस बारे में पुलिस ने कुछ भी बताने से इनकार कर दिया. पुलिस ने कहा कि निश्चित रूप से सुराग मिले हैं. किसी स्थानीय व्यक्ति ने ही वारदात को अंजाम दिया है.
पुलिस ने बताया कि हत्यारों को यह मालूम था कि व्यवसायी गौर देवनाथ रोज सुबह चार बजे घर से निकलता था. इसी का फायदा उठा कर हत्यारों ने उसकी हत्या की है. जल्द ही इस मामले के सभी आरोपी गिरफ्तार किये जायेंगे. उल्लेखनीय है कि रविवार सुबह गौर देवनाथ (32) का शव रक्तरंजित हालत में उसके घर के पास मिला था.