21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मामला दर्ज नहीं, आ गया ऑर्डर

निजी कंपनी के निदेशक को दिया कोर्ट का नकली ऑर्डर कॉपी कोलकाता : हाइकोर्ट के एक न्यायाधीश के ऑर्डर की नकली कॉपी बनाने के आरोप में हेयर स्ट्रीट थाने की पुलिस ने एक वकील को गिरफ्तार किया है. आरोपी वकील का नाम विकास सिंह है. हाइकोर्ट के रजिस्ट्रार के पास इस वकील के खिलाफ पार्थ […]

निजी कंपनी के निदेशक को दिया कोर्ट का नकली ऑर्डर कॉपी

कोलकाता : हाइकोर्ट के एक न्यायाधीश के ऑर्डर की नकली कॉपी बनाने के आरोप में हेयर स्ट्रीट थाने की पुलिस ने एक वकील को गिरफ्तार किया है. आरोपी वकील का नाम विकास सिंह है. हाइकोर्ट के रजिस्ट्रार के पास इस वकील के खिलाफ पार्थ प्रतीम साहा नामक एक ऐड एजेंसी के निदेशक ने शिकायत दर्ज करायी थी.

जिसके बाद हाइकोर्ट के रजिस्ट्रार की तरफ से हेयर स्ट्रीट थाने में इस वकील के नाम पर लिखित शिकायत दर्ज करायी गयी. जिसके बाद पुलिस ने मंगलवार देर रात प्यारी दास लेन स्थित विकास को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया. बुधवार को बैंकशॉल कोर्ट में पेश करने पर आरोपी वकील को पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है.

क्या है मामला : डीसी (सेंट्रल) डीपी सिंह ने बताया कि एक ऐड एजेंसी के निदेशक पार्थ प्रतीम साहा ने पुलिस को बताया कि उसके दो क्लाइंट गत तीन महीने पहले उससे काम करवा कर उसे उसके काम के 6 लाख 54 हजार रुपये नहीं दे रहे थे.

अंत में उन्होंने अदालत में गुहार लगाकर रुपये वापस लेने का फैसला किया. इसके लिए उन्होंने एक परिचित वकील विकास से संपर्क किया. विकास दो लाख रुपये देने के बदले पार्थ को अदालत द्वारा रुपये वापस करने का ऑर्डर दिलवा देने का भरोसा दिया. इसे सुन कर गत अक्तूबर महीने में उसने विकास को एक लाख नौ हजार रुपये प्रथम किस्त के रुप में दे दिया.

इसके बाद काफी कहने के बावजूद विकास हाइकोर्ट से उनके दोनों क्लाइंट के नाम पर रुपये वापस कराने का निर्देश नहीं निकलवा पा रहा था. काफी दबाव देने पर विकास ने उसे कलकत्ता हाइकोर्ट के माननीय न्यायाधीश संजीव साहा द्वारा जारी किया गया एक निर्देश की कॉपी उसे दिया, जिसमें दोनों क्लाइंट को बैंक ड्राफ्ट के जरिये रुपये वापस करने का निर्देश दिया गया था.

रजिस्ट्रार ने थाने में की शिकायत : निर्देश की कॉपी पर शक होने पर इस ऑर्डर की दूसरी कॉपी निकालने वह अदालत पहुंचा. वहां इस तरह का कोई निर्देश किसी भी न्यायाधीश द्वारा नहीं दिये जाने का खुलासा हुआ. इस जानकारी के बाद पार्थ ने हाइकोर्ट के रजिस्ट्रार से इसकी शिकायत की.

शिकायत मिलते ही रजिस्ट्रार की तरफ से इस वकील के खिलाफ हेयर स्ट्रीट थाने में गत 13 नवंबर को शिकायत दर्ज करायी गयी. जिसके बाद वकील विकास सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें