दो चाचा गिरफ्तार
कोलकाता : एयरपोर्ट के ढाई नंबर बस स्टॉप पर बुधवार सुबह संपत्ति विवाद को लेकर एक युवक के शरीर पर ज्वलनशील तरल पदार्थ छिड़क कर आग लगाने के जुर्म में उसके दो चाचा को गिरफ्तार किया गया. इन दोनों के नाम अजय और अभय चक्रवर्ती बताये गये हैं. दोनों की उम्र 50 से अधिक बतायी गयी है.
बताया जाता है कि बुधवार सुबह ढाई नंबर बस स्टॉप पर अभिजीत चक्रवर्ती खड़ा था, तभी उसके दो चाचा अभय और अजय ने उस पर एक ज्वलनशील तरल पदार्थ फेंक कर आग लगा दी. इसके बाद दोनों भाग खड़े हुए. स्थानीय लोगों ने दोनों को खदेड़ कर पकड़ लिया.
स्थानीय लोगों ने आग को बुझा कर युवक को गंभीर हालत में आरजी कर अस्पताल में भरती कराया. दोनों आरोपियों को एयरपोर्ट थाना के हवाले कर दिया गया. दोनों ने पुलिस का बताया कि अभिजीत ने उनकी जमीन को अवैध तरीके से दखल कर उस पर रह रहा था.
अभिजीत से इस मुद्दे को लेकर कई बार विवाद भी हुआ था. एयरपोर्ट थाने की पुलिस दोनों से पूछताछ कर रही है. इन दोनों को बुधवार को कोर्ट में पेश किया गया. कोर्ट ने दोनों को 14 दिनों तक जेल हिरासत में रखने का निर्देश दिया है.